ETV Bharat / bharat

अरविंद केजरीवाल ने SC से अपनी अर्जी वापस ली, निचली अदालतों में केजरीवाल कहेंगे अपनी बात - Hearing in SC

Hearing in SC against Kejriwal's arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी अर्जी वापस ले ली है. इसके बाद केजरीवाल अब निचली अदालतों में अपनी बात रखेंगे.

कुछ देर में अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,
कुछ देर में अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 22, 2024, 11:16 AM IST

Updated : Mar 22, 2024, 12:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी अर्जी वापस ले ली है. इसके बाद केजरीवाल अब निचली अदालतों में अपनी बात रखेंगे.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई हो रही थी. इस सुनवाई के दौरान ED ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी कैविएट याचिका दायर की थी. ED ने कहा था कि कुछ फैसला देने से पहले हमे भी सुना जाए. ED दफ्तर के पास धारा 144 लागू कर दी गई है. ED की ओर से सबूत पेश का दावा किया जा रहा था.

सीएम केजरीवाल केजरीवाल ने Ed की कार्रवाई के खिलाफ SC में अर्जी दी थी जिस पर तुरंत सुनवाई की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की बेंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई कर रही थी. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग की थी. जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की विशेष पीठ तुरंत अर्जी पर सुनवाई कर रही थी.

अरविंद केजरीवाल की दोपहर ढाई बजे पेशी

वहीं दूसरी ओर दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को PMLA कोर्ट में पेश किया जा सकता है. दोपहर 2.30 बजे केजरीवाल की पेशी होनी है. ED इस मामले में आज केजरीवाल को पेश करेगी और 10 दिन की हिरासत की मांग कर सकती है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है.

बता दें कि 21 मार्च(गुरुवार) को दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने देर शाम उन्हें दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आज ही इस मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी पेश किया जाएगा, मनीष सिसोदिया की आज न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है.

ये भी पढ़ें-Live Updates: आज केजरीवाल को कोर्ट में पेश करेगी ईडी, AAP का देशव्यापी प्रदर्शन - CM ARVIND KEJRIWAL ARREST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी अर्जी वापस ले ली है. इसके बाद केजरीवाल अब निचली अदालतों में अपनी बात रखेंगे.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई हो रही थी. इस सुनवाई के दौरान ED ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी कैविएट याचिका दायर की थी. ED ने कहा था कि कुछ फैसला देने से पहले हमे भी सुना जाए. ED दफ्तर के पास धारा 144 लागू कर दी गई है. ED की ओर से सबूत पेश का दावा किया जा रहा था.

सीएम केजरीवाल केजरीवाल ने Ed की कार्रवाई के खिलाफ SC में अर्जी दी थी जिस पर तुरंत सुनवाई की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की बेंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई कर रही थी. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग की थी. जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की विशेष पीठ तुरंत अर्जी पर सुनवाई कर रही थी.

अरविंद केजरीवाल की दोपहर ढाई बजे पेशी

वहीं दूसरी ओर दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को PMLA कोर्ट में पेश किया जा सकता है. दोपहर 2.30 बजे केजरीवाल की पेशी होनी है. ED इस मामले में आज केजरीवाल को पेश करेगी और 10 दिन की हिरासत की मांग कर सकती है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है.

बता दें कि 21 मार्च(गुरुवार) को दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने देर शाम उन्हें दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आज ही इस मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी पेश किया जाएगा, मनीष सिसोदिया की आज न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है.

ये भी पढ़ें-Live Updates: आज केजरीवाल को कोर्ट में पेश करेगी ईडी, AAP का देशव्यापी प्रदर्शन - CM ARVIND KEJRIWAL ARREST

Last Updated : Mar 22, 2024, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.