बांदा: 28 मार्च को मुख्तार अंसारी की मौत के कुछ देर बाद ही बांदा के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को अज्ञात फोन नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी उनके सरकारी फोन नंबर पर मिली. जिसको लेकर वरिष्ठ जेल अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. और पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मुख्तार की मौत के बाद जेल अधीक्षक को मिली धमकी: जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कोतवाली में तहरीर के माध्यम से बताया कि 28 मार्च की रात करीब 1:37 बजे मेरे सीयूजी नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. मुझे धमकी देते हुए कहा गया कि 'अब तुम्हें जान से मारना है. और तुम बच नहीं सकते'. इतना ही नहीं अज्ञात शख्स ने जेल अधीक्षक के साथ अभद्रता भी की. यह बातचीत का सिलसिला 14 सेकंड तक ही रहा. और अज्ञात व्यक्ति की ओर से फिर फोन को काट दिया गया.
वीरेश राज शर्मा की तहरीर पर एफआईआर: धमकी मिलने के बाद जेल अधीक्षक ने जिले के आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. और फिर अज्ञात फोन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है. वहीं जेल अधीक्षक ने मोबाइल फोन की स्क्रीनशॉट व कॉल डिटेल व ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराई है. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
28 मार्च को मुख्तार की हार्ट अटैक से मौत: 28 मार्च की शाम को बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मेडिकल बुलेटिन में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया.