INDEPENDENCE DAY 2024: भारत हर साल 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. ब्रिटिश हुकुमत से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद और स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी से भारत को आजादी मिली थी. इसलिये आजादी के इस दिन का बड़ा महत्व है और हर साल 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. कुछ लोग इसे 77वां तो कुछ 78वां स्वतंत्रता दिवस कह रहे हैं. इसलिये सवाल वाजिब है कि ये 77वां स्वतंत्रता दिवस है या 78वां ? अगर आप भी इस सवाल के जवाब को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आइये आपके समझाते हैं.
15 अगस्त 1947 को मिली आजादी
भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली और इसी दिन देशभर में पहला स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. हर साल देश के प्रधानमंत्री 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराते हैं. ये रवायत आजादी के बाद से चली आ रही है, जब हर साल 15 अगस्त को धूमधाम से आजादी के दिन यानी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है.
77वां या 78वां स्वतंत्रता दिवस?
15 अगस्त 1947 को पहला स्वतंत्रता दिवस जरूर मनाया गया लेकिन आजादी का एक साल 15 अगस्त 1948 को हुआ था. यानी एक साल बाद देशभर में आजादी का जश्न दूसरे स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया गया. इसी तरह इस साल 15 अगस्त 2024 के दिन भारत को आजाद हुए 77 साल हो गए हैं, लेकिन देश 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मना रहा है, क्योंकि पहला स्वतंत्रता दिवस आजादी के पहले दिन यानी 15 अगस्त 1947 को मनाया गया था.
अभी भी कन्फ्यूज हैं तो ऐसे समझिये
दुनियाभर में जन्मदिन पर केक काटने की परंपरा है और केक पर उम्र के हिसाब से मोमबत्तियां लगाई जाती हैं. जिन्हें बुझाने के बाद ही केक काटकर सबको खिलाया जाता है. क्या कभी आपने केक पर लगी मोमबत्तियों की संख्या पर ध्यान दिया है ? मान लीजिये कोई बच्चा 10 साल की उम्र पूरी होने पर अपने जन्मदिन पर बर्थडे केक काटता है तो वह अपने केक पर 11 मोमबत्तियां लगाता है. क्योंकि वह 10 साल की उम्र पूरी करके 11वें साल में पहुंच गया है. कई जगह बर्थडे के दौरान ऐसा किया जाता है और जिस साल में प्रवेश करने वाला है उस मोमबत्ती को बुझाया नहीं जाता.
इसी तरह आजादी का जश्न पहले स्वतंत्रता दिवस के रूप में 15 अगस्त 1947 को मना लिया गया था. इसी तरह 15 अगस्त 1948 को हमें आजाद हुए एक साल हुआ, लेकिन देशभर में दूसरा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इसीलिए इस साल 15 अगस्त 2024 को भारत को आजाद हुए 77 साल हो गए हैं, लेकिन देशभर में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है.
इस साल क्या है स्वतंत्रता दिवस की थीम?
15 अगस्त 2024 को हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में जोरों-शोरों से तैयारियां की गई हैं. इस साल स्वतंत्रता दिवस के लिए "विकसित भारत" की थीम रखी गई है. इस थीम का लक्ष्य आजादी के 100 साल पूरे होने पर भारत को विकसित देश बनाना है.