धनबाद: लोकसभा चुनाव 2024 में धनबाद लोकसभा सीट झारखंड का एकलौता सीट है, जहां तीनो जेंडर के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस से अनुपमा सिंह, भाजपा से ढुल्लू महतो सहित आधा दर्जन से अधिक निर्दलीय महिला पुरुष प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल कर चुके हैं. वहीं थर्ड जेंडर सुनैना सिंह भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
सुनैना किन्नर ने अपनी स्नातक की पढ़ाई पीके रॉय कॉलेज से की है. सुनैना सिंह ने आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. नामांकन पर्चा दाखिल करने से पहले वे अपने आवास मनईटांड़ से रोड शो करते हुए बरवाअड्डा समाहरणालय भवन पहुंचीं. यहां सैकड़ों थर्ड जेंडर के साथी और समर्थक गाजे बाजे के साथ नाचते गाते झूमते सुनैना सिंह का मनोबल बढ़ाते दिखे. नॉमिनेशन सेंटर तक सैंकड़ों समर्थक खुशी उमंग के साथ साथ पहुंचे.
किन्नर सुनैना के साथ पहुंचे आम लोग व किन्नर समाज के लोगों में खासा उत्साह दिखा. इस दौरान सुनैना किन्नर ने डीसी कार्यालय परिसर में मौजूद लोगों का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि धनबाद की सभी समस्याओं को दूर करना लक्ष्य है. सभी का सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि धनबाद में कई समस्याएं हैं. वे जीत के बाद सभी समस्याओं का निदान करेंगी. उन्होंने कहा कि लड़ने से पहले हार नहीं माननी चाहिए. एक मामूली चींटी भी हाथी पर भारी पड़ती है. मैं तो इंसान हूं. जनता के बीच जा रही हूं लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: