श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को कहा कि डोडा की घटना पहली नहीं है, बल्कि पिछले एक साल में जम्मू पर हमले की कई घटनाएं हुई हैं.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "जब आप डोडा के बारे में बात करते हैं तो ऐसा लगता है कि यह पहली बार हुआ है, लेकिन सच्चाई यह है कि पिछले एक साल में जम्मू क्षेत्र में कई जगहों पर लगातार हमले हुए हैं." इस दौरान अब्दुल्ला ने सरकार और पुलिस बलों से स्थिति की जिम्मेदारी लेने का भी आग्रह किया.
#WATCH | Srinagar, J&K: On Doda attack, Jammu and Kashmir National Conference leader Omar Abdullah says, " ... in last one year, a series of continuous attacks has started in jammu. there is hardly any area in jammu which is free from militancy... what is the government doing?… pic.twitter.com/HwAeUggm6n
— ANI (@ANI) July 17, 2024
बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, "करीब 55 सैनिक मारे गए हैं. इस स्थिति में हमें यह पूछना चाहिए कि सरकार क्या कर रही है. वे (बीजेपी) कहते हैं कि आतंकवाद खत्म हो रहा है, लेकिन हमें ऐसा होता नहीं दिख रहा. किसी ने भी इसे रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में नहीं बताया."
आरआर स्वैन का आरोप
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) आरआर स्वैन ने मंगलवार को अपनी राय व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि क्षेत्रीय राजनीतिक दल समाज में पाकिस्तान की ‘सफल’ घुसपैठ के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने क्षेत्र की मुख्यधारा की पार्टियों पर अपने चुनावी लाभ के लिए आतंकी नेटवर्क को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया.
आरआर स्वैन को उमर अब्दुल्ला का जवाब
डीजीपी की टिप्पणियों के जवाब में अब्दुल्ला ने कहा, "डीजीपी ने एक राजनीतिक बयान दिया है. राजनीति को राजनेताओं पर छोड़ देना बेहतर है. उन्हें आतंकवाद को कंट्रोल करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बात करनी चाहिए. उन्हें अपना काम करना चाहिए और हमें अपना काम करने देना चाहिए."
इसके बाद सहायक डीजीपी विजय कुमार ने भी बुधवार को एक बयान दिया, जिसमें स्पष्ट किया गया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस एक 'गैर-राजनीतिक, निष्पक्ष बल' बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें- 'कश्मीरियों से पाकिस्तानियों जैसा व्यवहार', महबूबा मुफ्ती ने DGP स्वैन पर साधा निशाना