ETV Bharat / bharat

लापता महिला का 6 टुकड़ों में मिला शव, परिचित ने ही हत्या करके घर में दफनाया

जोधपुर में कुछ दिन पहले गायब हुई एक महिला का शव 6 टुकड़ों में बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लापता ब्यूटीशियन की हत्या
लापता ब्यूटीशियन की हत्या (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

जोधपुर : शहर में चार दिन पहले गायब हुई महिला की हत्या कर दी गई है. उसके परिचित युवक ने ही उसकी हत्या करके शव को दफना दिया. पुलिस ने मौके से शव बरामद कर एम्स की मोर्चरी में रखवाया है. शव 6 टुकड़ों में मिला है.

एसीपी रवींद्र बोथरा ने बताया कि सरदारपुरा में अनीता चौधरी की गुमशुदगी दर्ज हुई थी. उसका शव बोरानाडा थाना क्षेत्र में बरामद हुआ है. मामले की पड़ताल जारी है. हत्या का मामला सरदारपुरा थाने में दर्ज हुआ है. एसीपी के अनुसार सरदारपुरा बी रोड के पास रहने वाले मनमोहन चौधरी ने मंगलवार को अपनी पत्नी अनीता चौधरी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसकी पड़ताल की जा रही थी. इस दौरान जांच अधिकारी को उसके फोन से मिली जानकारी में गुलामुद्दीन उर्फ गुल मोहम्मद नामक युवक से संपर्क होने का पता चला.

लापता महिला का 6 टुकड़ों में मिला शव. (ETV Bharat jodhpur)

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: युवक ने पत्नी के साथ मिलकर कर दी चचेरे भाई की हत्या, अनर्गल कमेंट से था नाराज

एसीपी बोथरा ने बताया कि पुलिस उसकी पड़ताल करते हुए बोरानाडा थाना क्षेत्र के गंगाना पहुंची, जहां पर गुल मोहम्मद की पत्नी मिली. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पहले उसने इनकार किया, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बता दिया कि वह 3 दिन से अपनी बहन के घर थी. आज आई तो उसके पति ने उसे बताया कि अनीता की हत्या करके शव घर के पीछे दफना दिया है. घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई. देर शाम को शव बाहर निकालकर एम्स भेजा गया. एसीपी बोथरा ने बताया कि गुल मोहम्मद को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

दोनों की दुकानें एक ही जगह थी : अनीता चौधरी सरदारपुरा बी रोड स्थित अग्रवाल टावर में अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी. बताया जा रहा है कि गुल मोहम्मद की भी इसी टावर में दुकान है. यहीं से दोनों के बीच जान पहचान हुई. 28 अक्टूबर को अनीता ब्यूटी पार्लर गई, लेकिन वापस रात को घर नहीं लौटी तो पति ने 29 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सरदारपुरा थाने में दर्ज करवाई थी.

सरदारपुरा थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी ने हत्या की साजिश पहले से ही रच रखी थी. गुलामुद्दीन उर्फ गुल मोहम्मद ने घर के पास ही गड्ढा खोद रखा था. शव के धड़, हाथ और पैर अलग-अलग मिले हैं. गुमशुदगी के बाद जब अग्रवाल टावर के पास से सीसीटीवी फुटेज देखे तो वहां से मृतक महिला ऑटो करके गई थी, जब उस ऑटो चालक से पता किया तो उससे महिला के गंगाना पहुंचने की जानकारी मिली.

जोधपुर : शहर में चार दिन पहले गायब हुई महिला की हत्या कर दी गई है. उसके परिचित युवक ने ही उसकी हत्या करके शव को दफना दिया. पुलिस ने मौके से शव बरामद कर एम्स की मोर्चरी में रखवाया है. शव 6 टुकड़ों में मिला है.

एसीपी रवींद्र बोथरा ने बताया कि सरदारपुरा में अनीता चौधरी की गुमशुदगी दर्ज हुई थी. उसका शव बोरानाडा थाना क्षेत्र में बरामद हुआ है. मामले की पड़ताल जारी है. हत्या का मामला सरदारपुरा थाने में दर्ज हुआ है. एसीपी के अनुसार सरदारपुरा बी रोड के पास रहने वाले मनमोहन चौधरी ने मंगलवार को अपनी पत्नी अनीता चौधरी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसकी पड़ताल की जा रही थी. इस दौरान जांच अधिकारी को उसके फोन से मिली जानकारी में गुलामुद्दीन उर्फ गुल मोहम्मद नामक युवक से संपर्क होने का पता चला.

लापता महिला का 6 टुकड़ों में मिला शव. (ETV Bharat jodhpur)

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: युवक ने पत्नी के साथ मिलकर कर दी चचेरे भाई की हत्या, अनर्गल कमेंट से था नाराज

एसीपी बोथरा ने बताया कि पुलिस उसकी पड़ताल करते हुए बोरानाडा थाना क्षेत्र के गंगाना पहुंची, जहां पर गुल मोहम्मद की पत्नी मिली. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पहले उसने इनकार किया, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बता दिया कि वह 3 दिन से अपनी बहन के घर थी. आज आई तो उसके पति ने उसे बताया कि अनीता की हत्या करके शव घर के पीछे दफना दिया है. घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई. देर शाम को शव बाहर निकालकर एम्स भेजा गया. एसीपी बोथरा ने बताया कि गुल मोहम्मद को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

दोनों की दुकानें एक ही जगह थी : अनीता चौधरी सरदारपुरा बी रोड स्थित अग्रवाल टावर में अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी. बताया जा रहा है कि गुल मोहम्मद की भी इसी टावर में दुकान है. यहीं से दोनों के बीच जान पहचान हुई. 28 अक्टूबर को अनीता ब्यूटी पार्लर गई, लेकिन वापस रात को घर नहीं लौटी तो पति ने 29 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सरदारपुरा थाने में दर्ज करवाई थी.

सरदारपुरा थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी ने हत्या की साजिश पहले से ही रच रखी थी. गुलामुद्दीन उर्फ गुल मोहम्मद ने घर के पास ही गड्ढा खोद रखा था. शव के धड़, हाथ और पैर अलग-अलग मिले हैं. गुमशुदगी के बाद जब अग्रवाल टावर के पास से सीसीटीवी फुटेज देखे तो वहां से मृतक महिला ऑटो करके गई थी, जब उस ऑटो चालक से पता किया तो उससे महिला के गंगाना पहुंचने की जानकारी मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.