ETV Bharat / bharat

THDC ने देश के पहले 1000 मेगावाट वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट की पहली यूनिट का सिंक्रोनाइजेशन किया - THDCL VARIABLE SPEED ​​PUMP

भारत की ऊर्जा के क्षेत्र में नई उपलब्धि, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी में खुशी की लहर

THDCL VARIABLE SPEED ​​PUMP
पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ा गया (Photo courtesy- THDC)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 21, 2024, 8:25 AM IST

Updated : Nov 21, 2024, 10:18 AM IST

टिहरी (उत्तराखंड): ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. टिहरी बांध की महत्वाकांक्षी पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) परियोजना की 250 मेगावाट की एक यूनिट टीएचडीसी, जीई और अन्य सहायक इकाई कंपनियों के इंजीनियरों ने राष्ट्रीय ग्रिड के साथ जोड़ (सिंक्रोनाइजेशन) दिया है. अगले एक सप्ताह के भीतर यह यूनिट पूरी तरह से बिजली उत्पादन शुरू कर देगी. इस बीच टेस्टिंग सहित अन्य तकनीकी कार्य यूनिट और ग्रिड के बीच ऑपरेशनल किए जाएंगे. इस परियोजना की दूसरी यूनिट को अगले साल जनवरी तक कमीशनिंग कर दिया जाएगा. 2025 के अंत तक पीएसपी की सभी चारों यूनिट 1000 मेगावॉट बिजली उत्पादन कर राष्ट्र को ऊर्जा के क्षेत्र में सबल बनाएंगी.

ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी की बड़ी उपलब्धि: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, एक प्रमुख केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (सीपीएसयू) है. टीएचडीआईएल ने भारत के पहले वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) की प्रथम यूनिट (250 मेगावाट) के राष्ट्रीय ग्रिड के साथ सफल सिंक्रोनाइजेशन के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. यह सिंक्रोनाइजेशन 19 नवंबर 2024 को अपराह्न 5:50 बजे हुआ, जो भारत के अक्षय ऊर्जा बुनियादी ढांचे के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है.

वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट की पहली यूनिट का सिंक्रोनाइजेशन (VIDEO- ETV Bharat)

विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव पंकज अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पीएसपी टीम को उनके अथक समर्पण के लिए बधाई दी. उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की भी सराहना की.

THDCL Variable Speed ​​Pump
वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट की पहली यूनिट का सिंक्रोनाइजेशन (Photo courtesy- THDC)

पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ा: CMD विश्नोई ने पीएसपी की टीम को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने इस उपलब्धि के जरिए राष्ट्रीय ग्रिड की क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि यह किसी भी सीपीएसई द्वारा विकसित भारत के सबसे बड़े पंप स्टोरेज प्लांट के चालू होने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. ये भारत के सबसे बड़े हाइड्रो पावर कॉम्प्लेक्स, टिहरी हाइड्रो पावर कॉम्प्लेक्स को 2,400 मेगावाट की कुल संस्थापित क्षमता के साथ पूर्ण संचालन के नजदीक ला रहा है. 2400 मेगावाट की टिहरी बांध परियोजना जल्द ही संपूर्ण क्षमता से विद्युत उत्पादन शुरू कर देगी. 1000 मेगावाट टिहरी बांध और 400 मेगावाट कोटेश्वर बांध से विद्युत उत्पादन पहले से ही हो रहा है.

विश्नोई ने कहा कि 'यह उपलब्धि भारत के नवीकरणीय ऊर्जा बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने में सहयोग करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह टिहरी हाइड्रो पावर कॉम्प्लेक्स को एक सतत और लचीले ऊर्जा भविष्य की ओर देश के परिवर्तनकाल में एक प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में स्थापित करता है.'

THDCL Variable Speed ​​Pump
एक-दूसरे को बधाई देते इंजीनियर (Photo courtesy- THDC)

अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी: सीएमडी आर के विश्नोई ने कहा कि पीएसपी विशेष परियोजना है. यह देश का पहला प्रोजेक्ट है, जो रिवर्सिबल तरीके से पानी से बिजली बनाएगा. एशिया में कुछ माह पूर्व ही चाइना ने इस तरह की परियोजना बनाई है. उन्होंने टीएचडीसी की पूरी टिहरी यूनिट और टिहरी की जनता को इसके लिए बधाई दी है. उन्होंने बताया कि 2025 के अंत तक सभी चारों यूनिट को कमीशनिंग कर दिया जाएगा. टीएचडीसी के पास पीएसपी से 6 प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में अभी हाल ही में एमओयू हुए हैं. इसके अलावा गुजरात और कर्नाटक में भी पीएसपी के अनुबंध किए हैं.

THDCL Variable Speed ​​Pump
टिहरी डैम (PHOTO- ETV BHARAT)

एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करने में पूरी पीएसपी टीम की उसके अटूट समर्पण के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि टिहरी पीएसपी की सफल कमीशनिंग एक महत्वपूर्ण मिसाल कायम करेगी. इससे अन्य पीएसयू के लिए पंप स्टोरेज परियोजनाओं में उद्यम करने का मार्ग खुलेगा. ये ग्रिड स्थिरता को बढ़ाने और नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

टीएचडीसी में खुशी की लहर: वहीं टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने इस उपलब्धि पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस पंप स्टोरेज प्लांट को राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ने पर देश के साथ-साथ टिहरी बांध परियोजना के लिए बड़ी उपलब्धि है. इससे टिहरी बांध परियोजना का नाम देश विदेश में प्रसिद्ध हुआ है.
ये भी पढ़ें:

टिहरी (उत्तराखंड): ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. टिहरी बांध की महत्वाकांक्षी पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) परियोजना की 250 मेगावाट की एक यूनिट टीएचडीसी, जीई और अन्य सहायक इकाई कंपनियों के इंजीनियरों ने राष्ट्रीय ग्रिड के साथ जोड़ (सिंक्रोनाइजेशन) दिया है. अगले एक सप्ताह के भीतर यह यूनिट पूरी तरह से बिजली उत्पादन शुरू कर देगी. इस बीच टेस्टिंग सहित अन्य तकनीकी कार्य यूनिट और ग्रिड के बीच ऑपरेशनल किए जाएंगे. इस परियोजना की दूसरी यूनिट को अगले साल जनवरी तक कमीशनिंग कर दिया जाएगा. 2025 के अंत तक पीएसपी की सभी चारों यूनिट 1000 मेगावॉट बिजली उत्पादन कर राष्ट्र को ऊर्जा के क्षेत्र में सबल बनाएंगी.

ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी की बड़ी उपलब्धि: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, एक प्रमुख केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (सीपीएसयू) है. टीएचडीआईएल ने भारत के पहले वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) की प्रथम यूनिट (250 मेगावाट) के राष्ट्रीय ग्रिड के साथ सफल सिंक्रोनाइजेशन के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. यह सिंक्रोनाइजेशन 19 नवंबर 2024 को अपराह्न 5:50 बजे हुआ, जो भारत के अक्षय ऊर्जा बुनियादी ढांचे के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है.

वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट की पहली यूनिट का सिंक्रोनाइजेशन (VIDEO- ETV Bharat)

विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव पंकज अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पीएसपी टीम को उनके अथक समर्पण के लिए बधाई दी. उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की भी सराहना की.

THDCL Variable Speed ​​Pump
वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट की पहली यूनिट का सिंक्रोनाइजेशन (Photo courtesy- THDC)

पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ा: CMD विश्नोई ने पीएसपी की टीम को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने इस उपलब्धि के जरिए राष्ट्रीय ग्रिड की क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि यह किसी भी सीपीएसई द्वारा विकसित भारत के सबसे बड़े पंप स्टोरेज प्लांट के चालू होने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. ये भारत के सबसे बड़े हाइड्रो पावर कॉम्प्लेक्स, टिहरी हाइड्रो पावर कॉम्प्लेक्स को 2,400 मेगावाट की कुल संस्थापित क्षमता के साथ पूर्ण संचालन के नजदीक ला रहा है. 2400 मेगावाट की टिहरी बांध परियोजना जल्द ही संपूर्ण क्षमता से विद्युत उत्पादन शुरू कर देगी. 1000 मेगावाट टिहरी बांध और 400 मेगावाट कोटेश्वर बांध से विद्युत उत्पादन पहले से ही हो रहा है.

विश्नोई ने कहा कि 'यह उपलब्धि भारत के नवीकरणीय ऊर्जा बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने में सहयोग करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह टिहरी हाइड्रो पावर कॉम्प्लेक्स को एक सतत और लचीले ऊर्जा भविष्य की ओर देश के परिवर्तनकाल में एक प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में स्थापित करता है.'

THDCL Variable Speed ​​Pump
एक-दूसरे को बधाई देते इंजीनियर (Photo courtesy- THDC)

अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी: सीएमडी आर के विश्नोई ने कहा कि पीएसपी विशेष परियोजना है. यह देश का पहला प्रोजेक्ट है, जो रिवर्सिबल तरीके से पानी से बिजली बनाएगा. एशिया में कुछ माह पूर्व ही चाइना ने इस तरह की परियोजना बनाई है. उन्होंने टीएचडीसी की पूरी टिहरी यूनिट और टिहरी की जनता को इसके लिए बधाई दी है. उन्होंने बताया कि 2025 के अंत तक सभी चारों यूनिट को कमीशनिंग कर दिया जाएगा. टीएचडीसी के पास पीएसपी से 6 प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में अभी हाल ही में एमओयू हुए हैं. इसके अलावा गुजरात और कर्नाटक में भी पीएसपी के अनुबंध किए हैं.

THDCL Variable Speed ​​Pump
टिहरी डैम (PHOTO- ETV BHARAT)

एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करने में पूरी पीएसपी टीम की उसके अटूट समर्पण के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि टिहरी पीएसपी की सफल कमीशनिंग एक महत्वपूर्ण मिसाल कायम करेगी. इससे अन्य पीएसयू के लिए पंप स्टोरेज परियोजनाओं में उद्यम करने का मार्ग खुलेगा. ये ग्रिड स्थिरता को बढ़ाने और नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

टीएचडीसी में खुशी की लहर: वहीं टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने इस उपलब्धि पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस पंप स्टोरेज प्लांट को राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ने पर देश के साथ-साथ टिहरी बांध परियोजना के लिए बड़ी उपलब्धि है. इससे टिहरी बांध परियोजना का नाम देश विदेश में प्रसिद्ध हुआ है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 21, 2024, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.