चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. साथ ही 10 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इस आतंकी मॉड्यूल को सीमा पर से पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा और विदेश स्थित हैप्पी बर्ड्स, जीवन फौजी और अन्य द्वारा चलाए जा रहा था.
यह मॉड्यूल बटाला में एक पुलिस अधिकारी के आवास पर हुए हमले में शामिल था. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्तौल और एक चीनी ड्रोन बरामद किया है. यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई, जब एक दिन पहले मजीठा हलके में पुलिस स्टेशन में विस्फोट हुआ था.
बड़े हमले की योजना बना रहे थे आतंकी
इस संबंध में अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि इस 10 सदस्यीय मॉड्यूल में 4 मख्य संचालक और 6 आरोपी शामिल थे, जो रसद मुहैया कराने में शामिल थे. यह मॉड्यूल बटाला में एक पुलिस अधिकारी के आवास पर हमले के लिए भी जिम्मेदार था और इस क्षेत्र में पुलिस प्रतिष्ठान पर बड़े हमले की योजना बना रहा था.
In a major breakthrough, Commissionerate Police #Amritsar has successfully dismantled a cross-border terror module operated by #Pak-based Harvinder Rinda and foreign-based Happy Passian, Jeevan Fauji & others by arresting 10 persons, including 4 main operatives and 6 involved in… pic.twitter.com/b8mrYFNfmN
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) December 6, 2024
निशाने पर थी पुलिस
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 1 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्तौल और एक चीनी ड्रोन बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार इस ड्रोन का इस्तेमाल सीमावर्ती क्षेत्र में होने की संभावना है. पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि यह मॉड्यूल इसलिए ज्यादा खतरनाक था, क्योंकि इनका विजन पुलिस की इमारतों और गतिविधियों को निशाना बनाना था.
डीजीप ने कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवाद और संगठित अपराध से निपटने और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पंजाब पुलिस के अटूट संकल्प को रेखांकित करता है. आगे की कड़ियों को उजागर करने और शांति और सद्भाव के लिए खतरों को बेअसर करने के लिए जांच जारी है.
बता दें कि कल अमृतसर के मजीठा हलके में पुलिस स्टेशन के अंदर भी एक बड़ा धमाका हुआ था, लेकिन पुलिस ने कहा था कि यह धमाका बाइक का टायर फटने से हुआ था, जबकि इसकी जिम्मेदारी विदेश में रहने वाले आरोपी हैप्पी पाशियान और जीवन फौजी ने एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी.