श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में चल रहे घुसपैठ रोधी अभियान के दौरान रविवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी का शव बरामद किया. शनिवार को उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कुछ संदिग्ध देखे गए थे जिसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से कार्रवाई की गई.
एक अधिकारी ने कहा, 'आज एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया, जबकि दूसरे मृत आतंकवादी की तलाश जारी है.' उन्होंने कहा कि इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है. शनिवार को उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को चुनौती देने के बाद कम से कम दो आतंकवादी मारे गए. अधिकारी ने कहा कि शनिवार को दो आतंकवादियों के शव बरामद नहीं किए जा सके क्योंकि वे नियंत्रण रेखा के करीब पड़े थे.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस दौरान गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. हाल में बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने गोलियां चलाईं. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है.