ETV Bharat / bharat

अब जौनपुर में आदमखोर भेड़िए का आतंक, 12 ग्रामीण घायल, लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला - villagers killed wolf jaunpur

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 12:25 PM IST

जौनपुर में देर रात भेड़िए ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. भेड़िए के हमले से करीब 12 लोग घायल हो गए, इसमें एक महिला को गंभीर चोटें आई है.

etv bharat
भेड़िए का आतंक पहुंचा जौनपुर (photo credit- etv bharat)

जौनपुर: जनपद में देर रात लासा गांव में सोते समय ग्रामीणों पर भेड़िए ने एक महिला सहित 12 लोगों पर हमला बोल दिया. इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आदमखोर भेड़िए को मार गिराया तब जाकर गांव के लोगों ने सुकून की सांस ली.

आदमखोर भेड़िया का आतंक पहुंचा जौनपुर, सीएससी अधीक्षक मेजर तपिश कुमार ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

बता दें, कि जिले के मछलीशहर तहसील क्षेत्र के लासा गांव के कुछ लोग जंगली जानवर के हमले से सदमे में है. करीब 12 ग्रामीण हमले में घायल हो गए हैं. सीएससी अधीक्षक तपिश कुमार ने बताया कि भेड़िए के हमले से लास गांव के करीब 8 लोग घायल हो गए हैं. इनका इलाज सीएससी पर कराया गया. गांव में एंबुलेंस भेजकर टीकाकरण भी कराया गया. फिलहाल, घायल लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोग भेड़िए के हमले से सदमे में है. जबकि आक्रोशित ग्रामीणों ने भेड़िया को मार गिराया है. जिसके बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.

इसे भी पढ़े-बहराइच में ढाई साल की बच्ची को खा गया भेड़िया, मां के पास सो रही थी मासूम, मुंह में दबाकर भागा, घर से 1 KM दूर मिली लाश, अब तक 10 लोगों की ले चुका जान - Bahraich cannibal Wolf Terror


इस मामले में सीएससी अधीक्षक मछली शहर मेजर तपिश कुमार ने बताया, कि मछलीशहर तहसील के लासा गांव में देर रात भेड़िए की हमले से करीब आठ लोग घायल हो गए. जिनका इलाज सीएससी में चल रहा है. फिलहाल, गांव में एंबुलेंस भेज कर लोगों का टीकाकरण भी कराया गया है. घायल ग्रामीण की हालत अब खतरे से बाहर है. स्थानीय लोगों का कहना, कि देर रात सोते समय भेड़िए के हमले से करीब 12 लोग घायल हो गए, इसमें एक महिला को भी गंभीर चोटें आईं हैं.
इसे भी पढ़े-बहराइच के बाद अब सीतापुर में भी भेड़िए का आतंक, वृद्ध महिला को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण - Wolf terror in Sitapur

जौनपुर: जनपद में देर रात लासा गांव में सोते समय ग्रामीणों पर भेड़िए ने एक महिला सहित 12 लोगों पर हमला बोल दिया. इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आदमखोर भेड़िए को मार गिराया तब जाकर गांव के लोगों ने सुकून की सांस ली.

आदमखोर भेड़िया का आतंक पहुंचा जौनपुर, सीएससी अधीक्षक मेजर तपिश कुमार ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

बता दें, कि जिले के मछलीशहर तहसील क्षेत्र के लासा गांव के कुछ लोग जंगली जानवर के हमले से सदमे में है. करीब 12 ग्रामीण हमले में घायल हो गए हैं. सीएससी अधीक्षक तपिश कुमार ने बताया कि भेड़िए के हमले से लास गांव के करीब 8 लोग घायल हो गए हैं. इनका इलाज सीएससी पर कराया गया. गांव में एंबुलेंस भेजकर टीकाकरण भी कराया गया. फिलहाल, घायल लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोग भेड़िए के हमले से सदमे में है. जबकि आक्रोशित ग्रामीणों ने भेड़िया को मार गिराया है. जिसके बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.

इसे भी पढ़े-बहराइच में ढाई साल की बच्ची को खा गया भेड़िया, मां के पास सो रही थी मासूम, मुंह में दबाकर भागा, घर से 1 KM दूर मिली लाश, अब तक 10 लोगों की ले चुका जान - Bahraich cannibal Wolf Terror


इस मामले में सीएससी अधीक्षक मछली शहर मेजर तपिश कुमार ने बताया, कि मछलीशहर तहसील के लासा गांव में देर रात भेड़िए की हमले से करीब आठ लोग घायल हो गए. जिनका इलाज सीएससी में चल रहा है. फिलहाल, गांव में एंबुलेंस भेज कर लोगों का टीकाकरण भी कराया गया है. घायल ग्रामीण की हालत अब खतरे से बाहर है. स्थानीय लोगों का कहना, कि देर रात सोते समय भेड़िए के हमले से करीब 12 लोग घायल हो गए, इसमें एक महिला को भी गंभीर चोटें आईं हैं.
इसे भी पढ़े-बहराइच के बाद अब सीतापुर में भी भेड़िए का आतंक, वृद्ध महिला को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण - Wolf terror in Sitapur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.