जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को फिर आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने डुडू के चील इलाके में सीआरपीएफ पार्टी पर हमला किया, जिसमें एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर शहीद हो गया और तीन अन्य जवान घायल हुए हैं. वहीं, हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है.
During area domination patrol at Chill,Dudu,exchange of fire took place between terrorists and joint parties of JKP and CRPF. In the encounter, one Inspector of CRPF suffered bullet injuries & has attained martyrdom.Operation continues.@JmuKmrPolice @ZPHQJammu @UHqrs @Amod_India
— District Police Udhampur (@UdhampurPolice) August 19, 2024
अधिकारियों ने बताया कि डुडू इलाके में दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि हमले में सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के एक निरीक्षक को गोली लगी और बाद में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी मौके से भाग निकले. घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है तथा आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है.
सीआरपीएफ ने बताया कि शहीद इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार हरियाणा के रहने वाले थे, जो सीआरपीएफ की 187 बटालियन में कार्यरत थे.
सूत्रों ने बताया कि उधमपुर के रामनगर के चील इलाके में सीआरपीएफ के जवान की नियमित गश्त पर थे. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर शहीद हो गया और अन्य घायल हो गए. घायल जवानों को आगे के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के मेजर एमआर गोपाल नायडू कीर्ति चक्र से सम्मानित, कई आतंकियों को उतार चुके हैं मौत के घाट