ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में CRPF के गश्ती दल पर आतंकी हमला, इंस्पेक्टर शहीद, तीन जवान घायल - Udhampur Terror Attack

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 19, 2024, 5:50 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 7:52 PM IST

Udhampur Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर हमला किया, जिसमें एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर शहीद हो गया और तीन अन्य जवान घायल हुए हैं. आतंकी हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी. आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है.

Udhampur Terror Attack
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo - ANI)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को फिर आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने डुडू के चील इलाके में सीआरपीएफ पार्टी पर हमला किया, जिसमें एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर शहीद हो गया और तीन अन्य जवान घायल हुए हैं. वहीं, हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि डुडू इलाके में दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि हमले में सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के एक निरीक्षक को गोली लगी और बाद में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी मौके से भाग निकले. घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है तथा आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है.

सीआरपीएफ के शहीद इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार
सीआरपीएफ के शहीद इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार (CRFP)

सीआरपीएफ ने बताया कि शहीद इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार हरियाणा के रहने वाले थे, जो सीआरपीएफ की 187 बटालियन में कार्यरत थे.

सूत्रों ने बताया कि उधमपुर के रामनगर के चील इलाके में सीआरपीएफ के जवान की नियमित गश्त पर थे. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर शहीद हो गया और अन्य घायल हो गए. घायल जवानों को आगे के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के मेजर एमआर गोपाल नायडू कीर्ति चक्र से सम्मानित, कई आतंकियों को उतार चुके हैं मौत के घाट

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को फिर आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने डुडू के चील इलाके में सीआरपीएफ पार्टी पर हमला किया, जिसमें एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर शहीद हो गया और तीन अन्य जवान घायल हुए हैं. वहीं, हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि डुडू इलाके में दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि हमले में सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के एक निरीक्षक को गोली लगी और बाद में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी मौके से भाग निकले. घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है तथा आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है.

सीआरपीएफ के शहीद इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार
सीआरपीएफ के शहीद इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार (CRFP)

सीआरपीएफ ने बताया कि शहीद इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार हरियाणा के रहने वाले थे, जो सीआरपीएफ की 187 बटालियन में कार्यरत थे.

सूत्रों ने बताया कि उधमपुर के रामनगर के चील इलाके में सीआरपीएफ के जवान की नियमित गश्त पर थे. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर शहीद हो गया और अन्य घायल हो गए. घायल जवानों को आगे के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के मेजर एमआर गोपाल नायडू कीर्ति चक्र से सम्मानित, कई आतंकियों को उतार चुके हैं मौत के घाट

Last Updated : Aug 19, 2024, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.