ETV Bharat / bharat

जम्मू- कश्मीर के रियासी में आतंकी हमला, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी - Search operation

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 10, 2024, 9:41 AM IST

Updated : Jun 10, 2024, 6:05 PM IST

जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकवादियों की गोलीबारी में 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई जबकि 32 घायल हो गए. हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि इस हमले में शामिल किसी आंतकी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

terror attack in reasi
रियासी में आतंकी हमला (ANI)

जम्मू: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को आतंकियों ने एक बार फिर निर्दोषों को निशाना बनाया. इस हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है जबकि 32 घायल हो गए. घायल तीर्थयात्रियों को रियासी और जम्मू के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. वहीं जम्मू- कश्मीर एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल की. ड्रोन की मदद से चारों ओर नजर रखी जा रही है. इस बीच पीएम मोदी और केंंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमले में शामिल किसी भी आंतकी को बख्शा नहीं जाएगा.

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी (ANI)

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने श्रद्धालुओं को निशाना बनाया. इस हमले की चौतरफा निंदा की जा रही है. बताया जा रहा है कि बस शिवखोड़ी से कटरा लौट रही थी. इस बीच घात लगाए आतंकियों ने हमला किया. बस के रियासी पहुंचते ही आतंकियों ने गोलियां बरसाई. बाद में घटना स्थल पर भारी मात्रा में फूके कारतूस बरामद किए गए.

विभिन्न जगहों के यात्री थे सवार: जिस बस को आतंकियों ने निशाना बनाया उसमें विभिन्न जगहों के तीर्थयात्री शामिल थे. इसमें दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों के तीर्थयात्री थे. घायल हुए 32 लोगों में से 9 तीर्थयात्रियों को गोली लगी है. डॉक्टरों की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार घायल तीर्थयात्रियों को रियासी और जम्मू के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

20 मिनट तक बरसाते रहे गोलियां: जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला किया. कहा जा रहा है कि करीब 20 मिनट तक आतंकी गोलीबारी करते रहे. आतंकियों की गोलीबारी में चालक घायल हो गया. इसके बाद बस असंतुलित होकर खाई में गिर गई. खाई में बस के गिरने से भी कई लोगों को गंभीर चोटें आई.

हालांकि कहा जा रहा है कि बस के खाई में गिरने से ही कई लोगों की जान बच पायी. लोगों का कहना है कि बस खाई में नहीं गिरती तो आंतकी किसी भी श्रद्धालु को जिंदा नहीं छोड़ते. क्रुर आतंकियों ने बस पर अंधाधुंध गोलियां चलाई. बस में चीख पुकार मच गई. लोग दर्द से चीखते रहे और आतंकी गोली बरसाते रहे.

एनआईए टीम पहुंची: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पुलिस की सहायता करने और जमीनी हालात का आकलन करने के लिए जम्मू-कश्मीर के रियासी पहुंच गई है. एनआईए की फोरेंसिक टीम भी जमीनी स्तर से साक्ष्य जुटाने में मदद करने की कोशिश कर रही है. इस आतंकी हमले में 9 लोगों की जान चली गई और 32 लोग घायल हो गए.

जम्मू-कश्मीर एफएसएल टीम जांच में जुटी: जम्मू- कश्मीर एफएसएल (Forensic Science Laboratory) की टीम रियासी में उस स्थान पर पहुंची, जहां कल आतंकवादियों ने एक बस पर हमला किया था. इस आतंकवादी हमले में 9 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए.

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी: रियासी में रविवार को रियासी में आतंकवादियों द्वारा तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर हमला किए जाने के बाद भारतीय सेना द्वारा रियासी में सर्च ऑपरेशन जारी है. वन क्षेत्र की तलाशी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. आतंकियों के इलाके से बच निकलने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी सतर्कता बढ़ा दी है. संदिग्धों की तलाश की जा रही है.

एलजी ने अनुग्रह राशि देने की घोषणा की: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज अस्पताल का दौरा किया. इस बीच उन्होंने मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस तरह के नापाक प्रयासों से सख्ती से निपटा जाएगा और इस हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. एलजी सिन्हा ने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि घटना में घायल हुए लोगों को बचाया जाए. घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये और घायलों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.

ये भी पढ़ें

जम्मू: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को आतंकियों ने एक बार फिर निर्दोषों को निशाना बनाया. इस हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है जबकि 32 घायल हो गए. घायल तीर्थयात्रियों को रियासी और जम्मू के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. वहीं जम्मू- कश्मीर एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल की. ड्रोन की मदद से चारों ओर नजर रखी जा रही है. इस बीच पीएम मोदी और केंंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमले में शामिल किसी भी आंतकी को बख्शा नहीं जाएगा.

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी (ANI)

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने श्रद्धालुओं को निशाना बनाया. इस हमले की चौतरफा निंदा की जा रही है. बताया जा रहा है कि बस शिवखोड़ी से कटरा लौट रही थी. इस बीच घात लगाए आतंकियों ने हमला किया. बस के रियासी पहुंचते ही आतंकियों ने गोलियां बरसाई. बाद में घटना स्थल पर भारी मात्रा में फूके कारतूस बरामद किए गए.

विभिन्न जगहों के यात्री थे सवार: जिस बस को आतंकियों ने निशाना बनाया उसमें विभिन्न जगहों के तीर्थयात्री शामिल थे. इसमें दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों के तीर्थयात्री थे. घायल हुए 32 लोगों में से 9 तीर्थयात्रियों को गोली लगी है. डॉक्टरों की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार घायल तीर्थयात्रियों को रियासी और जम्मू के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

20 मिनट तक बरसाते रहे गोलियां: जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला किया. कहा जा रहा है कि करीब 20 मिनट तक आतंकी गोलीबारी करते रहे. आतंकियों की गोलीबारी में चालक घायल हो गया. इसके बाद बस असंतुलित होकर खाई में गिर गई. खाई में बस के गिरने से भी कई लोगों को गंभीर चोटें आई.

हालांकि कहा जा रहा है कि बस के खाई में गिरने से ही कई लोगों की जान बच पायी. लोगों का कहना है कि बस खाई में नहीं गिरती तो आंतकी किसी भी श्रद्धालु को जिंदा नहीं छोड़ते. क्रुर आतंकियों ने बस पर अंधाधुंध गोलियां चलाई. बस में चीख पुकार मच गई. लोग दर्द से चीखते रहे और आतंकी गोली बरसाते रहे.

एनआईए टीम पहुंची: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पुलिस की सहायता करने और जमीनी हालात का आकलन करने के लिए जम्मू-कश्मीर के रियासी पहुंच गई है. एनआईए की फोरेंसिक टीम भी जमीनी स्तर से साक्ष्य जुटाने में मदद करने की कोशिश कर रही है. इस आतंकी हमले में 9 लोगों की जान चली गई और 32 लोग घायल हो गए.

जम्मू-कश्मीर एफएसएल टीम जांच में जुटी: जम्मू- कश्मीर एफएसएल (Forensic Science Laboratory) की टीम रियासी में उस स्थान पर पहुंची, जहां कल आतंकवादियों ने एक बस पर हमला किया था. इस आतंकवादी हमले में 9 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए.

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी: रियासी में रविवार को रियासी में आतंकवादियों द्वारा तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर हमला किए जाने के बाद भारतीय सेना द्वारा रियासी में सर्च ऑपरेशन जारी है. वन क्षेत्र की तलाशी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. आतंकियों के इलाके से बच निकलने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी सतर्कता बढ़ा दी है. संदिग्धों की तलाश की जा रही है.

एलजी ने अनुग्रह राशि देने की घोषणा की: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज अस्पताल का दौरा किया. इस बीच उन्होंने मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस तरह के नापाक प्रयासों से सख्ती से निपटा जाएगा और इस हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. एलजी सिन्हा ने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि घटना में घायल हुए लोगों को बचाया जाए. घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये और घायलों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jun 10, 2024, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.