दिल्ली: बिहार की राजनीति में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है. चाहे एनडीए हो या इंडिया गठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. एनडीए में भी सीट शेयरिंग को लेकर चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान की तल्खी काफी बढ़ी हुई है. इन सबके बीच दिल्ली में बिहार के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं.
विनोद तावड़े से मिले सम्राट चौधरी: सम्राट चौधरी और विनोद तावड़े के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या चाचा और भतीजे के बीच की तल्खी बनी हुई है. सम्राट चौधरी से पहले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने विनोद तावड़े से सोमवार को मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान पारस ने हाजीपुर लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की.
"सीट बंटवारा हो जाएगा. अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, घोषणा होने से पहले ही हो जाएगा. कोई नाराजगी नहीं है. सभी साथ आएंगे."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार
NDA में सीट शेयरिंग पर खींचतान जारी: पशुपति पारस ने विनोद तावड़े से ये भी कहा कि, वह हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. इस पर विनोद तावड़े ने पारस को चिराग पासवान के साथ आने की बात कही. विनोद तावड़े ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि, आप (पशुपति पारस) और चिराग पासवान आ जाइये. वहीं सूत्रों की मानें तो तावड़े की सलाह पर पशुपति पारस ने सकारात्मक जवाब नहीं दिया और कहा कि चिराग एनडीए में रहे, इस पर उनका विरोध नहीं है, लेकिन अब चिराग के साथ उनका दिल और दल नहीं मिल सकता है.
हाजीपुर सीट को लेकर किचकिच: वहीं लोजपा के दोनों गुट की बात करें तो चिराग पासवान लगातार कह रहे हैं कि हाजीपुर सीट पर उनकी दावेदारी है तो वहीं पशुपति पारस हाजीपुर सीट छोड़ने के लिए किसी कीमत पर तैयार नहीं है. पशुपति पारस इस बार भी हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
पढ़ें भी पढ़ें-
RLJP ने की चिराग पासवान को NDA से बाहर निकालने की मांग, कहा- 'गठबंधन धर्म की उड़ा रहे धज्जियां'
'एनडीए में रहोगे तब ना चुनाव लड़ोगे', भतीजे चिराग को लेकर चाचा पशुपति का बड़ा दावा