पलामू: पलामू के इलाके में आसमान से आग बरस रही है. मई महीने के अंतिम सप्ताह में पलामू के इलाके में रिकॉर्ड तापमान दर्ज किए जा रहे हैं. एक तरफ झारखंड के कई इलाकों में चक्रवात रेमल का असर दिखा जा रहा है. वहीं, पलामू प्रमंडल की इलाके में बढ़ते तापमान ने लोगों को घर में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है.
मंगलवार को पलामू के इलाके में रिकॉर्ड तापमान के आंकड़े को दर्ज किया गया. मंगलवार को पलामू का तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. 6 मई 1978 को सबसे अधिक तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया था. मंगलवार का तापमान सर्वकालीन तापमान के बाद दूसरा सर्वाधिक तापमान है. झारखंड में सबसे अधिक तापमान पलामू के इलाके में ही रिकॉर्ड किया जा रहा है. रविवार को झारखंड में सबसे अधिक पलामू के इलाके में तापमान रिकॉर्ड किया गया था. रविवार को पलामू का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
अप्रैल 2022 और 2023 में पलामू में पूरे देश भर में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया था. नौतपा के कारण पलामू के इलाके में लगातार तापमान बढ़ रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि पलामू के इलाके का तापमान एक-दो दिनों में और बढ़ने के आसार हैं. बढ़ती गर्मी के कारण लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. मंगलवार को पलामू के इलाके में गर्मी या लू लगने से मौत की खबर निकल कर सामने नहीं आई थी.
पलामू में तैनात डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गर्मी के दौरान लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. बेवजह लोग घरों से बाहर नहीं निकलें और पानी का सेवन करते रहें. उन्होंने बताया कि इस गर्मी में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-