विकाराबाद: कहते हैं कि जिंदगी और मौत ऊपरवाले के हाथ में है. जब तक वो नहीं चाहेगा...बड़ी से बड़ी आपदा हो या कोई अन्य हादसा... आपको खरोंच तक नहीं आएगी. ऐसा ही कुछ तेलंगाना के विकाराबाद जिले में एक आदिवासी महिला के साथ हुआ है. महिला मालगाड़ी के नीचे आने के बाद भी बाल-बाल बच गई और उसे खरोंच तक नहीं आई.
यह चमत्कारी घटना जिले के तंदूर क्षेत्र में नवंदगी रेलवे स्टेशन के पास हुई. क्षेत्र की एक आदिवासी महिला पटरी पार करने की कोशिश कर रही थी. इस बीच ट्रैक पर तेज गति से मालगाड़ी आ गई. तभी महिला का दिमाग क्लिक कर गया और वह फौरन पटरियों के बीच लेट गई और बिना अपना सिर उठाए रेल की पटरियों के बीच पड़ी रही, जब तक कि पूरी मालगाड़ी गुजर नहीं गई. मालगाड़ी के ऊपर से गुजरने के दौरान उसने अपनी सांसें रोक रखी थी.
इस पल को देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए, उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं. स्थानीय लोग महिला की त्वरित सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. इस हैरान करने वाले पल को वहां मौजूद लोगों ने फोन के कैमरे में कैद कर लिया और यह सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
ट्रेन के ऊपर से गुजरने के बाद महिला सुरक्षित बाहर निकली और स्थानीय लोग उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े. यह घटना किसी चमत्कार से कम नहीं है. हालांकि, बशीराबाद मंडल के नवंदगी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय हुई यह घटना, हमें ऐसी गलतियों से सचेत करती है.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना: ट्रेन की चपेट में आने से पिता और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, हादसा देख कांप गई रूह