महबूबाबाद (तेलंगाना): तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ में एक युवा वैज्ञानिक और उसके पिता बह गए. आईसीएआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस मैनेजमेंट की 25 वर्षीय वैज्ञानिक डॉ. नुनावथ अश्विनी रविवार की सुबह अपने पिता नुनावथ मोतीलाल के साथ खम्मम जिले के सिंगरेनी मंडल के अपने गृहनगर गंगाराम थांडा से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट कार से जा रही थीं.
दोनों लोगों को दिल्ली जाना था. लेकिन इसी बीच उनका वाहन मरीपेडा मंडल में पुरुषोत्तमैयागुडेम के पास अकरुवागु नदी के बाढ़ के पानी में डूब गया.नदी के बहाव के कारण एक पुल टूट गया था, जिसके कारण वाहन तेज बहाव में बह गया.रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. अश्विनी ने फोन बंद होने से पहले अपने प्रियजनों को परेशान होने को लेकर एक आखिरी कॉल की थी. काफी प्रयास के बाद रविवार को अकरुवागु ब्रिज के पास एक खेत से केवल उसका शव ही बरामद किया जा सका. उसके पिता मोतीलाल की तलाश जारी है.
बता दें कि क्षेत्र में बारिश ने भारी तबाही मचाई है, जिसकी वजह से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी मोतीलाल का पता लगाने और इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार को सहायता प्रदान करने के लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं. तेलंगाना के विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य में डूबने और अन्य वर्षाजनित घटनाओं के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ ने निकटवर्ती आंध्र प्रदेश में भी कहर बरपाया है, जहां विजयवाड़ा का लगभग आधा हिस्सा जलमग्न हो गया है, हालांकि आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें- आंध्र-तेलंगाना में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पीएम मोदी ने दिया आश्वासन