ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री जी की बोलती हो जाएगी बंद, अन्नपूर्णा देवी ने लालू जी को धोखा दिया हैः तेजस्वी यादव - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Tejashwi Yadav election rally. तेजस्वी यादव ने झारखंड में जनसभा की. कोडरमा और चतरा में आयोजित जनसभा में उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है. उन्होंने गठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा.

TEJASHWI YADAV IN JHARKHAND
तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभा की तस्वीरें (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 16, 2024, 8:28 AM IST

कोडरमा में तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभा (ETV BHARAT)

कोडरमा/चतरा: पिपचो पावर हाउस मैदान में इंडिया गठबंधन से कोडरमा प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मौके पर माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, पूर्व विधायक राजकुमार यादव और जानकी यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.

जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी 400 पार का नारा दे रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी बोलती बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जब गठबंधन की सरकार बनेगी, 500 रुपये में गैस मिलेगा और गरीब महिलाओं को हर वर्ष 100000 दिए जाएंगे. कौन राजद, कैसा राजद के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज जिस राजद ने उन्हें जन्म दिया आज उसी राजद को पहचाने से अन्नपूर्णा देवी इनकार कर रही हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी ने लालू यादव को धोखा दिया है. लालू यादव ने अन्नपूर्णा देवी को पूरे झारखंड की कमान सौंप दी थी, लेकिन अपने लालच में उन्होंने राज्य की जनता और कोडरमा की जनता के साथ धोखा किया है. तेजस्वी यादव ने लोगों से गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में 20 मई को वोट करने की अपील की और कहा कि कोडरमा की जनता हमेशा लालू जी के साथ रही है और इस बार भी साथ देगी यह उन्हें पूरा भरोसा है. वहीं दीपांकर भट्टाचार्य ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वह लगातार लोगों से झूठे वादे कर रहे हैं.

चतरा में तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभा (ETV BHARAT)

चतरा में भी तेजस्वी यादव ने जनसभा की. उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री के चतरा दौरे को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लोगों को जाति और धर्म पर उलझा कर रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हाल में प्रधानमंत्री चतरा आए थे, जहां वे यहां की मूल समस्याओं के मुद्दे पर बात करने के बजाय हिंदू, मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद की बात करते रहे.

उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है. इस बार प्रधानमंत्री जी का जाति और धर्म वाले मुद्दे को लोग दरकिनार कर रहे हैं. वहीं उन्होंने हाल ही के दिनों में लालू परिवार के घर हुए जांच एजेंसियों के रेड मामले में कहा कि हम ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों से डरने वाले नहीं हैं. हम लालू के बेटे हैं और जब लालू जी को नहीं डरा पाए तो हमें कहां से डरा पायेंगे. इस मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ-साथ महागठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः

हजारीबाग में तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार, कहा-पीएम सिर्फ करते हैं मंदिर-मस्जिद की बात, गरीबी और बेरोजगारी की नहीं

गांडेय विधानसभा में मोदी पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- विश्व का सबसे झूठा नेता है मोदी, दो गुजराती चाहते हैं बिहारी झारखंडी को डराना

एक करोड़ लोगों को हर साल दी जाएगी नौकरी, ना लालू यादव झुका ना उनका बेटा झुकेगा: तेजस्वी यादव

कोडरमा में तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभा (ETV BHARAT)

कोडरमा/चतरा: पिपचो पावर हाउस मैदान में इंडिया गठबंधन से कोडरमा प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मौके पर माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, पूर्व विधायक राजकुमार यादव और जानकी यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.

जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी 400 पार का नारा दे रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी बोलती बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जब गठबंधन की सरकार बनेगी, 500 रुपये में गैस मिलेगा और गरीब महिलाओं को हर वर्ष 100000 दिए जाएंगे. कौन राजद, कैसा राजद के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज जिस राजद ने उन्हें जन्म दिया आज उसी राजद को पहचाने से अन्नपूर्णा देवी इनकार कर रही हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी ने लालू यादव को धोखा दिया है. लालू यादव ने अन्नपूर्णा देवी को पूरे झारखंड की कमान सौंप दी थी, लेकिन अपने लालच में उन्होंने राज्य की जनता और कोडरमा की जनता के साथ धोखा किया है. तेजस्वी यादव ने लोगों से गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में 20 मई को वोट करने की अपील की और कहा कि कोडरमा की जनता हमेशा लालू जी के साथ रही है और इस बार भी साथ देगी यह उन्हें पूरा भरोसा है. वहीं दीपांकर भट्टाचार्य ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वह लगातार लोगों से झूठे वादे कर रहे हैं.

चतरा में तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभा (ETV BHARAT)

चतरा में भी तेजस्वी यादव ने जनसभा की. उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री के चतरा दौरे को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लोगों को जाति और धर्म पर उलझा कर रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हाल में प्रधानमंत्री चतरा आए थे, जहां वे यहां की मूल समस्याओं के मुद्दे पर बात करने के बजाय हिंदू, मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद की बात करते रहे.

उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है. इस बार प्रधानमंत्री जी का जाति और धर्म वाले मुद्दे को लोग दरकिनार कर रहे हैं. वहीं उन्होंने हाल ही के दिनों में लालू परिवार के घर हुए जांच एजेंसियों के रेड मामले में कहा कि हम ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों से डरने वाले नहीं हैं. हम लालू के बेटे हैं और जब लालू जी को नहीं डरा पाए तो हमें कहां से डरा पायेंगे. इस मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ-साथ महागठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः

हजारीबाग में तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार, कहा-पीएम सिर्फ करते हैं मंदिर-मस्जिद की बात, गरीबी और बेरोजगारी की नहीं

गांडेय विधानसभा में मोदी पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- विश्व का सबसे झूठा नेता है मोदी, दो गुजराती चाहते हैं बिहारी झारखंडी को डराना

एक करोड़ लोगों को हर साल दी जाएगी नौकरी, ना लालू यादव झुका ना उनका बेटा झुकेगा: तेजस्वी यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.