ETV Bharat / bharat

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, पूर्णिया में स्कॉट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक पुलिसकर्मी की मौत - जन विश्वास यात्रा

Tejashwi Yadav Escort Accident : पूर्णिया में तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा के काफिले के साथ सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है, वहीं कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 6:40 AM IST

Updated : Feb 27, 2024, 9:14 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटना में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई है. घटना पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी चौक के पास की है. तेजस्वी यादव के काफिले को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई, वहीं कई पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए.

कटिहार के लिए रवाना हुआ था काफिला: तेजस्वी यादव का काफिला पूर्णिया से कटिहार जा रहा था. घटना के बाद पुलिस के केंद्रीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, वहीं घायल सिपाहियों को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया. घटना की जानकारी देते हुए आरक्षी उपाधीक्षक पुष्कर कुमार ने बताया कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का काफिला को कटिहार बॉर्डर तक छोड़ने जा रही एस्कॉर्ट गाड़ी कटिहार से पूर्णिया की ओर आ रही एक कार से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी चौक के पास हादसा का शिकार हो गई.

"एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर की घटनास्थल पर मौत हो गई है, वहीं लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है."-पुष्कर कुमार, आरक्षी अधीक्षक

घायल पुलिसकर्मियों का चला रहा है इलाज: तेजस्वी यादव के काफिले को पुलिस गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही थी उसी दौरान वो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि घटना के बाद भी तेजस्वी यादव दुर्घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों का हाल-चाल लेने के बजाय कटिहार रवाना गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया के पुलिस के पुलिस पदाधिकारी घटना पर पहुंचे और सभी घायल सिपाहियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. टक्कर हुई कार पर सवार 5 लोग थे जो कटिहार से पूर्णिया होते हुए फारबिसगंज जा रहे थे.

पढ़ें-तेजस्वी यादव का अररिया में जोरदार स्वागत, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पहनाया चांदी का मुकुट

पूर्णिया: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटना में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई है. घटना पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी चौक के पास की है. तेजस्वी यादव के काफिले को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई, वहीं कई पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए.

कटिहार के लिए रवाना हुआ था काफिला: तेजस्वी यादव का काफिला पूर्णिया से कटिहार जा रहा था. घटना के बाद पुलिस के केंद्रीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, वहीं घायल सिपाहियों को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया. घटना की जानकारी देते हुए आरक्षी उपाधीक्षक पुष्कर कुमार ने बताया कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का काफिला को कटिहार बॉर्डर तक छोड़ने जा रही एस्कॉर्ट गाड़ी कटिहार से पूर्णिया की ओर आ रही एक कार से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी चौक के पास हादसा का शिकार हो गई.

"एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर की घटनास्थल पर मौत हो गई है, वहीं लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है."-पुष्कर कुमार, आरक्षी अधीक्षक

घायल पुलिसकर्मियों का चला रहा है इलाज: तेजस्वी यादव के काफिले को पुलिस गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही थी उसी दौरान वो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि घटना के बाद भी तेजस्वी यादव दुर्घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों का हाल-चाल लेने के बजाय कटिहार रवाना गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया के पुलिस के पुलिस पदाधिकारी घटना पर पहुंचे और सभी घायल सिपाहियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. टक्कर हुई कार पर सवार 5 लोग थे जो कटिहार से पूर्णिया होते हुए फारबिसगंज जा रहे थे.

पढ़ें-तेजस्वी यादव का अररिया में जोरदार स्वागत, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पहनाया चांदी का मुकुट

Last Updated : Feb 27, 2024, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.