वाराणसी: काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए बनारस पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को लेकर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. एक राजद के जंगलराज के युवराज हैं तो दूसरा भ्रष्टाचारी के युवराज हैं. ये दोनों का चरित्र एक समान है. वहीं डिप्टी सीएम ने यहां तक कह डाला कि ये अय्याश लोग हैं. चार्टेड विमान पर बर्थडे मनाने वाले लोग हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि इनके पिताजी अपने पुत्रों के भविष्य संवारने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई लूट लिए, जानवरों का चारा तक खा गए. ये पूरा देश देख रहा है. वहीं बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी अपने क्षेत्र के असफल व्यक्ति है. इन पर लोगों को विश्वास नहीं है.
विजय कुमार सिन्हा ने वक्फ बिल को लेकर कहा कि देशवासियों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, "सबका साथ, सबका विकास" होगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि सांस्कृतिक विरासत का सम्मान होगा और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का भी उत्थान सुनिश्चित होगा.
जातीय जनगणना के मुद्दे पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अलग-अलग राज्यों को अपने अधिकार के तहत जातीय जनगणना करवाने का हक है और इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है. बीजेपी ने इस जनगणना के लिए सहयोग किया था. जो लोग जातीय जनगणना के नाम पर सत्ता तक पहुंचना चाहते हैं, उन्माद फैलाकर के समाज को लड़ाना चाहते हैं, वो कभी गरीबों के हितैषी नहीं हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर में शुरू हुई विदेशी भक्तों के लिए नई सुविधा, चार साल बाद मिली अनुमति