ETV Bharat / bharat

20 फरवरी से तेजस्वी यादव निकालेंगे बिहार यात्रा, जनता को बताएंगे 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धि - तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा

Tejashwi Yadav: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 20 फरवरी से बिहार यात्रा पर निकलेंगे. इस दौरान जनता को 17 महीने के अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को बताएंगे. तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर जिले से यात्रा की शुरुआत करेंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव कई जिलों में रात्रि विश्राम भी करेंगे. यह यात्रा 29 फरवरी तक होगी. पढ़ें पूरी खबर

तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा
तेजस्वी यादव का बिहार यात्रा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2024, 6:32 PM IST

पटना: सरकार से हटते ही तेजस्वी यादव अब जनता के बीच जानेवाले है.पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 20 फरवरी से बिहार के यात्रा पर निकलेंगे. इस दौरान जनता को 17 महीने के अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को बताएंगे. तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर जिले से यात्रा की शुरुआत करेंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव कई जिलों में रात्रि विश्राम भी करेंगे. यह यात्रा 29 फरवरी तक होगी.

तेजस्वी यादव 20 फरवरी से शुरू करेंगे बिहार यात्रा: पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव अपने 17 महीने में किए गए काम को लेकर जनता को बताएंगे. उनकी सरकार में युवाओं को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दबाव बनाकर कैसे सरकारी नौकरी दी. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव को लेकर जनता का पार्टी का नब्ज भी टटोलेंगे. चुनाव के दौरान बीजेपी जेडीयू का वोट बैंक को लेकर भी पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.

बिहार यात्रा का शेड्यूल
बिहार यात्रा का शेड्यूल

पहले दिन मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर में रहेंगे तेजस्वी: शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव हमारी लड़ाई सीधे भाजपा से होने वाली है. नीतीश कुमार तो हमारे लिए आदरणीय हैं, दया के पात्र हैं उनसे हमारी कोई लड़ाई नहीं है. "लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल को की तैयारी भी चल रही है. तेजस्वी यादव अब अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच जाने का शेड्यूल बना लिया है. सबसे पहले 20 फरवरी से वह बिहार यात्रा की शुरुआत करेंगे. पहले चरण में 9 दिनों तक लगातार उनकी बिहार यात्रा है और कई जिलों में हो जाएंगे."

नीतीश कुमार जनता को धोखा दिया: शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल एक रणनीति के तहत इस यात्रा की शुरुआत कर रही है. तेजस्वी यादव खुद इस यात्रा पर निकल रहे हैं. जनता के बीच जाकर तेजस्वी यादव अपने कार्यों को बताएंगे और लोगों से अपील करेंगे कि किस तरह से वर्तमान में केंद्र में बैठी हुई सरकार और नीतीश कुमार जनता को धोखा देने का काम कर रहे हैं.

पटना: सरकार से हटते ही तेजस्वी यादव अब जनता के बीच जानेवाले है.पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 20 फरवरी से बिहार के यात्रा पर निकलेंगे. इस दौरान जनता को 17 महीने के अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को बताएंगे. तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर जिले से यात्रा की शुरुआत करेंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव कई जिलों में रात्रि विश्राम भी करेंगे. यह यात्रा 29 फरवरी तक होगी.

तेजस्वी यादव 20 फरवरी से शुरू करेंगे बिहार यात्रा: पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव अपने 17 महीने में किए गए काम को लेकर जनता को बताएंगे. उनकी सरकार में युवाओं को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दबाव बनाकर कैसे सरकारी नौकरी दी. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव को लेकर जनता का पार्टी का नब्ज भी टटोलेंगे. चुनाव के दौरान बीजेपी जेडीयू का वोट बैंक को लेकर भी पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.

बिहार यात्रा का शेड्यूल
बिहार यात्रा का शेड्यूल

पहले दिन मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर में रहेंगे तेजस्वी: शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव हमारी लड़ाई सीधे भाजपा से होने वाली है. नीतीश कुमार तो हमारे लिए आदरणीय हैं, दया के पात्र हैं उनसे हमारी कोई लड़ाई नहीं है. "लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल को की तैयारी भी चल रही है. तेजस्वी यादव अब अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच जाने का शेड्यूल बना लिया है. सबसे पहले 20 फरवरी से वह बिहार यात्रा की शुरुआत करेंगे. पहले चरण में 9 दिनों तक लगातार उनकी बिहार यात्रा है और कई जिलों में हो जाएंगे."

नीतीश कुमार जनता को धोखा दिया: शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल एक रणनीति के तहत इस यात्रा की शुरुआत कर रही है. तेजस्वी यादव खुद इस यात्रा पर निकल रहे हैं. जनता के बीच जाकर तेजस्वी यादव अपने कार्यों को बताएंगे और लोगों से अपील करेंगे कि किस तरह से वर्तमान में केंद्र में बैठी हुई सरकार और नीतीश कुमार जनता को धोखा देने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

राहुल गांधी के सारथी बने तेजस्वी यादव, सासाराम में यात्रा के दौरान खुली जीप में सवार हुए दोनों दोस्त

क्या आप जानते हैं संजय यादव कौन हैं? जिसने तेजस्वी को शिखर तक पहुंचाया, हर वक्त रहते हैं साये की तरह

'बिहार की मंजूरी है अब तेजस्वी जरूरी है', RJD ने पोस्टर लगाकर अपने को जनता का चहेता बताया

'आप सरकार में नहीं आएंगे, ये मोदी जी की गारंटी है', तेजस्वी यादव पर भड़के गिरिराज सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.