कोटा. शहर के महावीर नगर थाना इलाके में 18 वर्षीय लड़की की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, एडिशनल एसपी दिलीप सैनी और पुलिस उप अधीक्षक चतुर्थ मनीष शर्मा सहित कई लोग मौका मुआयना के लिए पहुंचे हैं.
एडिशनल एसपी दिलीप सैनी का कहना है कि सभी लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. शाम 4 बजे के आसपास हत्या हुई है. परिजनों ने ही पुलिस में संबंध में सूचना दी थी. लड़की की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है. फिलहाल हत्या के आरोपी और कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढे़ं. अवैध संबंध के शक में पति ने गला रेत कर की पत्नी की हत्या, खुद ने भी की आत्महत्या
घर से बाहर तक फैला खून: पिता बंकट प्रजापति के अनुसार लड़की कक्षा 12वीं में पढ़ रही थी. जिस समय घटना हुई तब घर पर केवल लड़की की भाभी मौजूद थी. भाभी दूसरे कमरे में सो रही थी. वापस लौटे तो देखा कि घर के बाहर तक खून फैला हुआ था. पिता का कहना है कि उन्हें नहीं पता यह घटनाक्रम किसने किया है, लेकिन ये सुसाइड नहीं है. उन्होंने बताया कि वो खुद लोडिंग वाहन चलाने का काम करते हैं, जबकि मृतका की मां घरों पर झाड़ू-पोछा करने के लिए जाती है. बड़ा भाई भी नौकरी करता है. लड़की की हत्याकांड के मामले में पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन सहित पुलिस अधिकारियों ने घर पर मौजूद सभी लोगों से गहनता से बातचीत की है, इसके बाद मृतका की भाभी को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है. हालांकि, पुलिस ने अभी इस संबंध में किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है.