तिरुवनंतपुरम: सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने के लिए पहले से ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. आगामी मंडला-मकरविलाक सीजन से बिना पहले से बुकिंग के दर्शन नहीं हो सकेंगे. अगले 'मंडला अवधि' से कोई स्पॉट बुकिंग नहीं होगी. एक दिन में 80,000 लोगों के लिए ही ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी.
दर्शन अब केवल उन लोगों के लिए संभव है जो त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड (TDB) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडवांस बुकिंग करेंगे. यह निर्णय शनिवार को आयोजित देवास्वोम बोर्ड की बैठक में सन्निधानम में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है.
तीन महीने पहले से ही शुरू हो जाएगी ऑनलाइन बुकिंग: पहले के उलट इस बार ऑनलाइन बुकिंग तीन महीने पहले ही की जा सकेगी. पहले ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा केवल 10 दिन पहले उपलब्ध थी. पिछले सीज़न में सबरीमाला भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने में भारी विफलता के कारण देवास्वोम बोर्ड को शर्मिंदा होना पड़ा था. बेकाबू भीड़ के कारण ऐसी स्थिति बन गई थी कि श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही तीर्थयात्रा से लौट गए थे.
ऐसी स्थिति में पाया गया कि भीड़भाड़ का कारण स्पॉट बुकिंग थी. यही वजह है कि सैद्धांतिक रूप से इस सीजन में स्पॉट बुकिंग की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया जा रहा है. पहले स्पॉट बुकिंग की शुरुआत इस आधार पर की गई थी कि मन्नत पूरी करने के बाद अयप्पा दर्शन के लिए आने वाले व्यक्ति को वापस भेजना सही नहीं है.
दक्षिण भारत के सबसे बड़े तीर्थस्थलों में से एक सबरीमाला में भारत के विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु आते हैं. अनुमान है कि हर दिन 1,20,000 से अधिक तीर्थयात्री सबरीमाला पहुंचते हैं.
लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं सबरीमाला : पिछले मंडल काल में दर्शन का समय एक घंटा बढ़ाकर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया था लेकिन असफल रहा. चूंकि 90,000 लोग वर्चुअल कतार बुकिंग के माध्यम से पहुंचे, लगभग बीस हजार लोग स्पॉट बुकिंग के माध्यम से और औसतन पांच हजार लोग पुलमेडु वन मार्ग के माध्यम से पहुंचे. यही वजह है कि सारे इंतजाम धरे के धरे रह गए.