ETV Bharat / bharat

चंद्रबाबू नायडू के शपथ समारोह में अमित शाह से क्या हुई थी बातचीत, तमिलिसाई सौंदरराजन ने खोला राज - Tamilisai Soundararajan

Tamilisai Soundararajan On Amit Shah: अमित शाह के साथ हुई बातचीत को लेकर तमिलिसाई सौंदरराजन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि हमारे बीच चुनाव के बाद क्या करना है इसको लेकर चर्चा हुई.

Tamilisai Soundararajan
अमित शाह और तमिलिसाई सौंदरराजन के बीच बातचीत (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 14, 2024, 11:08 AM IST

चेन्नई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता तमिलिसाई सौंदरराजन ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने उनसे राजनीतिक और निर्वाचन क्षेत्र के काम को गहनता से करने के लिए कहा. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कही.

गौरतलब है कि बुधवार को टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शाह को सौंदरराजन से बात करते हुए देखा गया था. उनकी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

वीडियो में देखा गया कि सौंदरराजन जब मंच पर पहंचीं, तो पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और गृह मंत्री अमित शाह का अभिवादन किया. हालांकि, उस समय दोनों चर्चा में व्यस्त थे. इस बीच जैसे ही वह आगे बढ़ीं, गृहमंत्री अमति शाह ने उन्हें कुछ कहने के लिए अपने पास बुलाया. इसके बाद शाह ने उन्हें कुछ कहा, जबकि पूर्व उपराष्ट्रपति देखते रहे. सौंदरराजन ने सिर हिलाकर सहमति दिखाई.

वीडियो सामने आने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि देखने पर पता चल रहा है कि अमित शाह ने तमिलिसाई को 'चेतावनी' दी है. हालांकि, अब पूर्व राज्यपाल ने इनका खंडन किया है.

तमिलिसाई सौंदरराजन ने बताया क्या हुई थी बात
सौंदरराजन ने गुरुवार शाम को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद उन्होंने पहली बार शाह से मुलाकात की और दोनों के बीच चुनाव के बाद क्या करना है इसको लेकर बातचीत हुई.

आने वाली चुनौतियों पर चर्चा
उन्होंने कहा 'कल जब मैं 2024 के चुनावों के बाद पहली बार आंध्र प्रदेश में गृह मंत्री अमित शाह से मिली, तो उन्होंने मुझे चुनाव के बाद की कार्रवाई और सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछने के लिए बुलाया. जब मैं विस्तार से बता रही थी, तो समय की कमी के कारण उन्होंने राजनीतिक और निर्वाचन क्षेत्र के काम को गहनता से करने की सलाह दी, जो आश्वस्त करने वाला था.'

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सौंदरराजन ने दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. वह डीएमके के तमिझाची थंगापांडियन से चुनाव हार गईं. इससे पहले जब पत्रकारों ने उनसे शाह के साथ उनकी बातचीत को लेकर पार्टी के भीतर कलह के दावों के बारे में पूछा तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें- RSS से मनमुटाव! भाजपा के अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में संघ की क्या भूमिका रहेगी?

चेन्नई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता तमिलिसाई सौंदरराजन ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने उनसे राजनीतिक और निर्वाचन क्षेत्र के काम को गहनता से करने के लिए कहा. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कही.

गौरतलब है कि बुधवार को टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शाह को सौंदरराजन से बात करते हुए देखा गया था. उनकी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

वीडियो में देखा गया कि सौंदरराजन जब मंच पर पहंचीं, तो पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और गृह मंत्री अमित शाह का अभिवादन किया. हालांकि, उस समय दोनों चर्चा में व्यस्त थे. इस बीच जैसे ही वह आगे बढ़ीं, गृहमंत्री अमति शाह ने उन्हें कुछ कहने के लिए अपने पास बुलाया. इसके बाद शाह ने उन्हें कुछ कहा, जबकि पूर्व उपराष्ट्रपति देखते रहे. सौंदरराजन ने सिर हिलाकर सहमति दिखाई.

वीडियो सामने आने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि देखने पर पता चल रहा है कि अमित शाह ने तमिलिसाई को 'चेतावनी' दी है. हालांकि, अब पूर्व राज्यपाल ने इनका खंडन किया है.

तमिलिसाई सौंदरराजन ने बताया क्या हुई थी बात
सौंदरराजन ने गुरुवार शाम को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद उन्होंने पहली बार शाह से मुलाकात की और दोनों के बीच चुनाव के बाद क्या करना है इसको लेकर बातचीत हुई.

आने वाली चुनौतियों पर चर्चा
उन्होंने कहा 'कल जब मैं 2024 के चुनावों के बाद पहली बार आंध्र प्रदेश में गृह मंत्री अमित शाह से मिली, तो उन्होंने मुझे चुनाव के बाद की कार्रवाई और सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछने के लिए बुलाया. जब मैं विस्तार से बता रही थी, तो समय की कमी के कारण उन्होंने राजनीतिक और निर्वाचन क्षेत्र के काम को गहनता से करने की सलाह दी, जो आश्वस्त करने वाला था.'

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सौंदरराजन ने दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. वह डीएमके के तमिझाची थंगापांडियन से चुनाव हार गईं. इससे पहले जब पत्रकारों ने उनसे शाह के साथ उनकी बातचीत को लेकर पार्टी के भीतर कलह के दावों के बारे में पूछा तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें- RSS से मनमुटाव! भाजपा के अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में संघ की क्या भूमिका रहेगी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.