चेन्नई: तमिलनाडु के कृष्णागिरी में फर्जी NCC कैंप चलाकर स्कूली छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के मामले में गिरफ्तार शिवरमन की मौत हो गई है. उसने चूहे मारने की दवा खाई थी, जिसके बाग शिवरमन को इलाज के लिए सलेम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक उसने कृष्णागिरी जिले के बरगुर के पास एक निजी स्कूल में कैंप में भाग लेने वाली 12 साल की नाबालिग छात्रा का यौन उत्पीड़न किया था. आरोपी शिवरमन तमिलर पार्टी का पूर्व कार्यकारी और फर्जी कोच है. मामला सामने आने के बाद जब पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि 13 अन्य छात्राएं भी इसका शिकार थीं.
पुलिस ने शिकायत पर शिवरमन समेत 11 लोगों को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के आदेश पर आईजी भवनेश्वरी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की सचिव जयश्री मुरलीधरन की अध्यक्षता में एक विशेष जांच टीम गठित की गई थी.
आत्महत्या की कोशिश क्यों की?
कृष्णागिरी के एसपी थंगादुरई ने बताया, "इस मामले में गिरफ्तार किए गए शिवरमन ने पारिवारिक समस्या के चलते 11 जुलाई को चूहे मारने की दवा खाई थी." इससे पहले यौन उत्पीड़न के मामले में जब छात्रा को गिरफ्तार किया गया था, तब उसने भागने की कोशिश की थी, इस दौरान उसका पैर भी टूट गया था. इसके बाद उसका इलाज कृष्णागिरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चला।.फिर पता चला कि गिरफ्तारी से 2 दिन पहले उसने फिर से आत्महत्या की कोशिश की.
एसपी थंगादुरई ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उसे आगे के इलाज के लिए सलेम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक अन्य निजी स्कूल की छात्रा की शिकायत पर कृष्णागिरी ऑल वूमेन पुलिस स्टेशन में भी पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था.
आरोपी के पिता की सड़क दुर्घटना में मौत
जानकारी के मुताबिक शिवरमन के पिता अशोक कुमार गुरुवार रात साढ़े ग्यारह बजे दोपहिया वाहन पर कावेरीपट्टनम से थिम्मापुरम गांधी नगर इलाके में अपने घर जा रहे थे. तभी शराब के नशे में वाहन चलाते समय दुर्घटनावश गिरने से उनकी की मौके पर ही मौत हो गई. कावेरीपट्टनम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है.
(नोट- आत्महत्या कोई समाधान नहीं है. अगर आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, या आप किसी दोस्त के बारे में चिंतित हैं या आपको भावनात्मक सहारे की जरूरत है, तो कोई न कोई हमेशा आपकी बात सुनने के लिए मौजूद है. स्नेहा फाउंडेशन - 04424640050 (24x7 उपलब्ध) या iCall, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन - 9152987821 पर कॉल करें, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है.)
यह भी पढ़ें- रेसिडेंशियल स्कूल की पांच छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न, म्यूजिक टीचर गिरफ्तार