कल्लाकुरिची: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या शनिवार को 54 हो गई. वहीं 180 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कल्लाकुरिची शराब त्रासदी, जिसने अब तक 53 लोगों की जान ले ली है. शनिवार को तमिलनाडु विधानसभा में लगातार दूसरे दिन भी गूंजी और मुख्य विपक्षी दल AIADMK ने इस मामले को लेकर सदन से बहिर्गमन किया. मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. कल्लाकुरिची मामले में गिरफ्तार किए गए 8 लोगों में से राम, चिन्नादुरई और जोसेफ राजा के खिलाफ कचिरापलायम थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि राम, चिन्नादुरई और जोसेफ राजा के खिलाफ मेथनॉल में अवैध शराब मिलाने के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
सत्तारूढ़ DMK ने इस दर्दनाक मुद्दे पर राजनीति करने की कोशिश करने के लिए AIADMK पर निशाना साधा. उन्होंने सीबीआई जांच की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि सरकार पारदर्शी है. कानून मंत्री एस रेगुपथी ने कहा कि, 'सरकार पारदर्शी है, हमने कुछ भी नहीं छिपाया है, सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है'.
विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी के नेतृत्व में AIADMK विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग की कि उन्हें कल्लाकुरिची मुद्दा उठाने की अनुमति दी जाए. स्पीकर एम अप्पावु ने कहा कि, प्रश्नकाल स्थगित नहीं किया जा सकता और उन्हें बताया कि उन्हें शून्यकाल के दौरान मामले को उठाने के लिए जितना समय चाहिए उतना समय दिया जाएगा. हालांकि,AIADMK सदस्य अपनी मांग पर अड़े रहे और बाद में सदन से बाहर चले गए.
सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि, उनकी पार्टी को लगातार दूसरे दिन कल्लाकुरिची मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने दावा किया कि, 'हमें जानकारी है कि इलाज किए गए 183 लोगों में से 55 की मौत हो गई है. हर दिन मरने वालों की संख्या बढ़ रही है'. उन्होंने कहा कि, अगर सरकार ने तुरंत कार्रवाई की होती तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी.
कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने कहा कि, मंगलवार रात को जहरीली शराब पीने के बाद विभिन्न सरकारी चिकित्सा सुविधाओं में भर्ती कराए गए 193 लोगों में से लगभग 140 लोग फिलहाल सुरक्षित हैं. कल्लाकुरिच सरकारी अस्पताल में पीड़ितों से मिलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब त्रासदी के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: मां कामाख्या देवी मंदिर में अंबुबाची मेला शुरू, भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु