ETV Bharat / bharat

बदसलूकी मामला: CRPC की धारा 164 के तहत स्वाति मालीवाल के बयान रिकॉर्ड, पुलिस ने दी बिभव के घर पर दबिश - Swati Maliwal Assault Case - SWATI MALIWAL ASSAULT CASE

Swati maliwal in AIIMS: स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने देर रात अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. आज स्वाति मालीवाल दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट पहुंची. जहां मजिस्ट्रेट के सामने उनके बयान दर्ज कराएं.

स्वाति मालीवाल को लेकर निकली दिल्ली पुलिस
स्वाति मालीवाल को लेकर निकली दिल्ली पुलिस (SOURCE: FILE PHOTO)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 7:05 AM IST

Updated : May 17, 2024, 1:55 PM IST

नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल को लेकर दिल्ली पुलिस तीस हजारी कोर्ट पहुंच गई है जहां मजिस्ट्रेट के सामने उन्होंने अपने बयान दर्ज कराएं. CRPC की धारा 164 के तहत बयान रिकॉर्ड किये गये हैं. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम बिभव कुमार के घर दबिश देने पहुंची. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है इससे पहले राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात AIIMS में मेडिकल कराया गया था.

केजरीवाल के घर के सीसीटीवी फुटेज तलाशेगी पुलिस

मालीवाल की मारपीट की शिकायत की जांच के लिए दिल्ली पुलिस केजरीवाल के घर के सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने उस कंपनी को पत्र लिखा है जिसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर सीसीटीवी लगाए हैं और उस घटना की फुटेज लेने के लिए कहा है जिसमें पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री के घर पर कथित तौर पर मारपीट की गई थी. सूत्रों ने बताया कि पुलिस घटना की जांच करेगी. केजरीवाल के घर के बाहर 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, विभव कुमार पंजाब में हैं, पुलिस उस दिन का पूरा क्रम स्थापित करेगी जब मालीवाल पर हमला किया गया था. जानकारी के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने 13 मई को सीएम हाउस के लिए कैब ली थी. पुलिस कैब ड्राइवर का बयान भी दर्ज करेगी.

पुलिस अब आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कराएगी. धारा 164 के तहत, एक मजिस्ट्रेट मुकदमे से पहले पुलिस जांच के दौरान किसी व्यक्ति का बयान या कबूलनामा दर्ज कर सकता है.

जानकारी के अनुसार स्वाति मालीवाल ने 13 मई की रात 9.34 बजे मुख्यमंत्री आवास से पीसीआर कॉल की थी. मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर विभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा, पेट पर मारा, हमला किया और लात मारी. दिल्ली पुलिस ने कथित हमले के संबंध में बिभव कुमार को नामित करते हुए एक एफआईआर दर्ज की है.

एम्स में हुआ स्वाति मालीवाल का मेडिकल चेकअप

वहीं शुक्रवार सुबह (17 मई) दिल्ली पुलिस AAP सांसद स्वाति मालीवाल को AIIMS में मेडिकल चेकअप के लिए गई थी. करीब 2 घंटे वो यहां रहीं और सुबह करीब 3 बजकर 26 मिनट पर उनकी गाड़ी को एम्स से बाहर निकलते देखी गई. सुबह 4 बजे स्वाति अपने घर पहुंचीं. जिस वक्त गाड़ी से उतरीं वो ठीक से चल नहीं पा रही थीं, लंगड़ाते हुए चलते देखा गया.

जानकारी के मुताबिक स्वाति ने अपनी शिकायत में बताया है कि अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा, पेट पर मारा और लात मारी. सूत्रों ने दावा किया, ''पुलिस को अपना बयान देते समय स्वाति मालीवाल भावुक हो गईं और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. दिल्ली पुलिस से शिकायत करने के बाद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट कर (बीजेपी) से इस घटना पर राजनीति ना करने का अनुरोध भी किया.

इस केस में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों को लगाया गया है. उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है और दिल्ली पुलिस की कई टीमें इस पर काम कर रही हैं. 'इससे ​​पहले दिन में, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कथित हमले के सिलसिले में बिभव कुमार को 17 मई को पेश होने के लिए बुलाया था'.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल के PA बिभव पर FIR, स्वाति मालीवाल को थप्पड़ और लात से मारा, बोलीं- उस दिन बहुत बुरा हुआ..

ये भी पढे़ं- AAP सांसद स्वाति मालीवाल के आवास पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम

नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल को लेकर दिल्ली पुलिस तीस हजारी कोर्ट पहुंच गई है जहां मजिस्ट्रेट के सामने उन्होंने अपने बयान दर्ज कराएं. CRPC की धारा 164 के तहत बयान रिकॉर्ड किये गये हैं. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम बिभव कुमार के घर दबिश देने पहुंची. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है इससे पहले राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात AIIMS में मेडिकल कराया गया था.

केजरीवाल के घर के सीसीटीवी फुटेज तलाशेगी पुलिस

मालीवाल की मारपीट की शिकायत की जांच के लिए दिल्ली पुलिस केजरीवाल के घर के सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने उस कंपनी को पत्र लिखा है जिसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर सीसीटीवी लगाए हैं और उस घटना की फुटेज लेने के लिए कहा है जिसमें पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री के घर पर कथित तौर पर मारपीट की गई थी. सूत्रों ने बताया कि पुलिस घटना की जांच करेगी. केजरीवाल के घर के बाहर 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, विभव कुमार पंजाब में हैं, पुलिस उस दिन का पूरा क्रम स्थापित करेगी जब मालीवाल पर हमला किया गया था. जानकारी के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने 13 मई को सीएम हाउस के लिए कैब ली थी. पुलिस कैब ड्राइवर का बयान भी दर्ज करेगी.

पुलिस अब आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कराएगी. धारा 164 के तहत, एक मजिस्ट्रेट मुकदमे से पहले पुलिस जांच के दौरान किसी व्यक्ति का बयान या कबूलनामा दर्ज कर सकता है.

जानकारी के अनुसार स्वाति मालीवाल ने 13 मई की रात 9.34 बजे मुख्यमंत्री आवास से पीसीआर कॉल की थी. मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर विभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा, पेट पर मारा, हमला किया और लात मारी. दिल्ली पुलिस ने कथित हमले के संबंध में बिभव कुमार को नामित करते हुए एक एफआईआर दर्ज की है.

एम्स में हुआ स्वाति मालीवाल का मेडिकल चेकअप

वहीं शुक्रवार सुबह (17 मई) दिल्ली पुलिस AAP सांसद स्वाति मालीवाल को AIIMS में मेडिकल चेकअप के लिए गई थी. करीब 2 घंटे वो यहां रहीं और सुबह करीब 3 बजकर 26 मिनट पर उनकी गाड़ी को एम्स से बाहर निकलते देखी गई. सुबह 4 बजे स्वाति अपने घर पहुंचीं. जिस वक्त गाड़ी से उतरीं वो ठीक से चल नहीं पा रही थीं, लंगड़ाते हुए चलते देखा गया.

जानकारी के मुताबिक स्वाति ने अपनी शिकायत में बताया है कि अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा, पेट पर मारा और लात मारी. सूत्रों ने दावा किया, ''पुलिस को अपना बयान देते समय स्वाति मालीवाल भावुक हो गईं और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. दिल्ली पुलिस से शिकायत करने के बाद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट कर (बीजेपी) से इस घटना पर राजनीति ना करने का अनुरोध भी किया.

इस केस में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों को लगाया गया है. उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है और दिल्ली पुलिस की कई टीमें इस पर काम कर रही हैं. 'इससे ​​पहले दिन में, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कथित हमले के सिलसिले में बिभव कुमार को 17 मई को पेश होने के लिए बुलाया था'.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल के PA बिभव पर FIR, स्वाति मालीवाल को थप्पड़ और लात से मारा, बोलीं- उस दिन बहुत बुरा हुआ..

ये भी पढे़ं- AAP सांसद स्वाति मालीवाल के आवास पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम

Last Updated : May 17, 2024, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.