रोहतास: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल के साथ कथित मारपीट और बदसूलकी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. बिभव की गिरफ्तारी के बाद रोहतास जिला के कोचस प्रखंड स्थित खुदरू गांव में सन्नाटा पसरा है. बता दें कि बिभव खुदरु गांव का ही रहनेवाला है. गांव के लोगों का कहना है कि बिभव का आचरण बहुत अच्छा रहा है.
पिता ने जतायी चिंताः बिभव के पिता महेश्वर राय बीएमपी से सिपाही पद से स्वैच्छिक अवकाश ले चुके हैं. वह अपने पुत्र को निर्दोष बता रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले 15 सालों से अरविंद केजरीवाल के साथ है. उसका आचरण बहुत अच्छा है. उन्होंने बताया कि पुत्र से मोबाइल फोन पर बात हुई है. 'विभव ने बताया कि स्वाति मालीवाल मैडम बेवजह मुद्दा बना रही है. उन्होंने तो सीएम से मिलने के लिए थोड़ी देर इंतजार करने के लिए कहा था, लेकिन उन पर गंभीर आरोप लगा रही है.'
ग्रामीणों को नहीं हो रहा विश्वासः महेश्वर राय ने बताया कि बनारस के काशी हिंदू विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरा करने के बाद बिभव पत्रकारिता की पढ़ाई करने दिल्ली चला गया. उसी दौरान अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आया. बाद में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बिभव कुमार मुख्यमंत्री के आप्त सचिव बनाए गए. गांव के लोगों का कहना है कि बिभव काफी मिलनसार रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि पिछले कई वर्षों से बिभव गांव नहीं आया, लेकिन उनके परिवार का गांव में सबसे अच्छे संबंध हैं.
क्या है मामलाः स्वाति मालीवाल ने जो प्राथमिकी दर्ज करायी है उसके अनुसार 13 मई को सीएम आवास में बिभव कुमार ने मारपीट की है. वह सीएम से मिलने गयी थी, तभी बिभव ने कथित रूप से इस तरह की घटना को अंजाम दिया. अब तक इस मामले में दो वीडियो सामने आ चुके हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से मामले को लेकर कहा जा रहा है कि स्वाति मालीवाल को बीजेपी ने मोहरा बनाया हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः मैगजीन में नौकरी के दौरान केजरीवाल से बढ़ी नजदीकियां, जानें कौन हैं बिभव कुमार जिस पर मालीवाल को पीटने का आरोप - Swati Maliwal Assault Case
इसे भी पढ़ें: Swati Maliwal का AAP पर एक और आरोप, कहा- 'ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करा रहे'
इसे भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, हाथ पकड़कर उन्हें CM हाउस से बाहर निकालते दिखे सुरक्षाकर्मी