नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (पीए) बिभव कुमार पर कथित रूप से उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस को अभी तक औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. PTI ने मालीवाल को उनकी टिप्पणी के लिए किए गए संदेशों और कॉलों का कोई जवाब नहीं मिला. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री आवास या दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि पुलिस को सुबह 9.34 बजे एक महिला की पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री के आवास पर उसके साथ मारपीट की गई है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एमके मीणा ने कहा कि कुछ देर बाद सांसद मैडम पुलिस स्टेशन आईं. हालांकि, वह यह कहकर चली गईं कि वह बाद में शिकायत देंगी.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कॉल मालीवाल के मोबाइल नंबर से थी. अधिकारी ने बताया कि उसने कहा कि वह सीएम आवास से फोन कर रही है और उसके कर्मचारियों ने उस पर हमला किया है. कॉल के तुरंत बाद सिविल लाइंस थाने की एक टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंची. अधिकारी ने कहा, ''एसएचओ ने वहां मालीवाल से मुलाकात की और उन्होंने उनसे कहा कि वह जल्द पुलिस स्टेशन जाएंगी और सुबह करीब 10 बजे मालीवाल थाने गईं.
पुलिस स्टेशन में उसे बताया गया कि हमले की एफआईआर दर्ज करने के लिए मेडिकल जांच जरूरी है. वह पांच मिनट तक पुलिस स्टेशन में थी और बिना कोई औपचारिक शिकायत दर्ज किए चली गई. उसने कहा कि वह बाद में वापस आएगी. -एमके मीणा, डीसीपी, नार्थ
राष्ट्रीय महिला आयोग एक्टिवः इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर कथित तौर पर मारपीट की गई. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने दिल्ली पुलिस से न्याय और एक जांच टीम भेजने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की है. अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. एनसीडब्ल्यू इस मामले में 3 दिनों में एटीआर भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को एक औपचारिक पत्र भेजेगा."
भाजपा ने बोला हमलाः उधर, मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी इस मामले पर पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बीजेपी नेताओं ने इसको लेकर कई पोस्ट शेयर किए हैं. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह करीब 9.15 बजे के आसपास CM आवास में मुख्यमंत्री के एक सहयोगी एवं एक वरिष्ठ महिला नेता में झड़प हुई जिसके बाद शायद PCR Call भी हुई. अफवाह ना फैलें तो बेहतर होगा. वहीं, बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर बग्गा ने लिखा, 'मैं स्वाति मालीवाल के साथ खड़ा हूं'.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा की ओर से एक वीडियो 'एक्स' पर शेयर की है. इस पोस्ट में कपिल मिश्रा ने यह भी लिखा- आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी? क्या बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की? क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा? ईश्वर करे मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो.
ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल के निजी सचिव के बंगले का आवंटन रद्द, लोक निर्माण विभाग ने भेजा खाली करने का नोटिस
आम आदमी पार्टी में रह चुकीं बीजेपी की महिला नेता शाजिया इल्मी की ओर से भी एक पोस्ट 'एक्स' पर शेयर किया गया है. शाजिया ने लिखा, इस पार्टी के अंदर इतनी गंदगी है कि कुछ भी संभव है! याद है कैसे पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश जी को मारा पीटा गया था! विभव एक निहायत बदतमीज शख्स है. भाजपा इस मामले को लेकर पूरी तरह से हमलावर हो गई है.
बता दें, स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन और मौजूदा राज्यसभा सांसद हैं. वहीं, बिभव कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव हैं. बिभव कुमार पर स्वाति मालीवाल की ओर से बदसलूकी व झड़प करने के कथित आरोप लगाने वाली पीसीआर कॉल की गई. हालांकि, पुलिस की तरफ से इस पर पुष्टि किया जाना बाकी है.
कौन हैं बिभव कुमारः बिभव कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव रह चुके हैं. अप्रैल माह में दिल्ली सरकार के विजिलेंस विभाग की तरफ से बिभव कुमार को निजी सचिव (PA) पद से बर्खास्त कर दिया गया है. विजिलेंस विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी वाई. वी. वी. जे. राजशेखर की ओर से उनको 2007 के एक लंबित मामले का हवाला देते हुए टर्मिनेट करने का आदेश जारी किया गया था. बिभव, सीएम के बेहद ही करीबी लोगों में शामिल हैं. वह आम आदमी पार्टी की स्थापना के समय से पार्टी से जुड़े रहे है. दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनसे कई बार पूछताछ भी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार हटाए गए, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा बोले- डाल सकते थे जांच में बाधा