मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं. इस बीच अभिनेत्री स्वरा भास्कर पति फहद अहमद रविवार को शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए. पार्टी ने फहद को मुंबई के अणुशक्ति नगर से उम्मीदवार बनाया है. जहां उनका मुकाबला एनसीपी (अजीत पवार गुट) की नेता सना मलिक से होगा.
इससे पहले फहद अहमद समाजवादी पार्टी में थे. वह सपा की महाराष्ट्र इकाई की युवा शाखा समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष थे.
एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जयंत पाटिल ने कहा, "फहाद अहमद सुशिक्षित युवा हैं और उन्होंने पूरे देश में एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है. लोग चाहते हैं कि हम ऐसे नेताओं को मौका दें. वह पहले समाजवादी पार्टी में थे, लेकिन हमारी सपा से बातचीत हुई और वह हमारी पार्टी में आ गए. हमने उन्हें अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र से अपनी पार्टी से टिकट दिया."
#WATCH | Maharashtra: NCP-SCP leader Jayant Patil says " fahad ahmad is a well-educated young muslim youth and has worked as an activist across the country. people want us to give a chance to such leaders. he was in the samajwadi party earlier but we had talks with sp and he came… https://t.co/p9zDZUKOkL pic.twitter.com/3AJmw6MKV6
— ANI (@ANI) October 27, 2024
टिकट मिलने के बाद क्या बोले फहद
अणुशक्ति नगर सीट से टिकट मिलने के बाद फहद अहमद ने कहा कि समाजवादी पार्टी और एनसीपी (शरद पवार गुट) की जड़ें 'समाजवाद' से जुड़ी हुई हैं. महाराष्ट्र में मौजूदा सरकार से छुटकारा पाने के लिए जनता चुनाव का इंतजार कर रही है. समाजवादी पार्टी और एनसीपी (एससीपी) एक परिवार की तरह हैं. मुलायम सिंह यादव और शरद पवार तथा सुप्रिया सुले और अखिलेश यादव के बीच बहुत मजबूत रिश्ता रहा है.
#WATCH | Maharashtra: On contesting from the Anushakti Nagar seat in the #MaharshtraAssemblyElections, Fahad Ahmad says " the roots of samajwadi party and ncp-scp are connected with 'samajwad'...the public has been waiting for elections in maharashtra to get rid of the current… pic.twitter.com/cCH4hZwTN8
— ANI (@ANI) October 27, 2024
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सपा नेता अबू आजमी ने पिछले हफ्ते शरद पवार से बात की थी और सपा नेता फहद अहमद को मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट से एनसीपी (शरद पवार गुट) उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने का सुझाव दिया था.
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कम से कम 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. क्योंकि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी. वहीं, फहद अहमद के समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की उम्मीद थी.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव : भाजपा ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की