कोटा. राजस्थान के कोटा के शंभूपुरा के नजदीक एक सड़क दुर्घटना में राजस्थान पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गई. हादसे में एक अन्य महिला पुलिस अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं. दोनों चित्तौड़गढ़ से कोटा की तरफ एसयूवी गाड़ी से आ रहे थे. यह गाड़ी शंभूपुरा के नजदीक एक ट्रोले से टकरा गई, इस हादसे में एसयूवी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. इसमें सवार दोनों आरपीएस अधिकारी फंस गए, जिन्हें मौके पर पहुंची एंबुलेंस और अन्य लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला है.
नांता थाना अधिकारी नवल किशोर शर्मा का कहना है कि घटना शुक्रवार सुबह 7:40 बजे के आसपास की है. इस हादसे में घायल दोनों आरपीएस अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौका स्थल पर नांता थाना पुलिस पहुंची. अस्पताल में चिकित्सकों ने आरपीएस राजेंद्र सिंह गुर्जर को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला आरपीएस अंजली सिंह गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन सहित आला पुलिस के अधिकारी पहुंचे हैं. मृतक आरपीएस के शव को नए अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : रुपारेल नदी की पुलिया पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर - Road Accident In Alwar
नवल किशोर शर्मा का कहना है कि टोल प्लाजा की एंबुलेंस से दोनों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन आरपीएस राजेंद्र सिंह की जान नहीं बच पाई. जिस ट्रोले से दुर्घटना हुई, वह मौके पर ही खड़ा है. ऐसे में उसे जब्त किया जाएगा. उसके चालक की भी तलाश की जा रही है. बता दें कि राजेंद्र सिंह गुर्जर वर्तमान में कोटा में राजस्थान आर्म्ड कॉन्स्टबुलरी (आरएसी) में डिप्टी कमांडेंट के पद पर है, जबकि आरपीएस अंजली सिंह वर्तमान में चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर है. दोनों एक ही बैच से पास आउट हैं.
प्रहलाद गुंजल हादसे पर जताया दुख : कोटा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल ने मृतक राजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया है.