ETV Bharat / bharat

एक और कोचिंग छात्र की संदिग्ध मौत, यूपी से IIT की तैयारी के लिए आया था कोटा - UP Student Dies In Kota - UP STUDENT DIES IN KOTA

UP Student Dies In Kota, यूपी के प्रयागराज निवासी एक कोचिंग छात्र की सोमवार सुबह कोटा में मौत हो गई. छात्र कोटा में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन और एडवांस्ड की तैयारी कर रहा था. फिलहाल छात्र के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

UP Student Dies In Kota
एक और कोचिंग छात्र की संदिग्ध मौत (ETV BHARAT KOTA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 19, 2024, 1:20 PM IST

कोटा : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कोटा में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन और एडवांस्ड की तैयारी करने के लिए आए एक 18 वर्षीय छात्र के संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. जवाहर नगर थाना अधिकारी हरि नारायण शर्मा ने बताया कि ओल्ड राजीव गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल में रहकर प्रयागराज निवासी कुशाग्र रस्तोगी आईआईटी की तैयारी कर रहा था. उसकी मां भी उसके साथ हॉस्टल में ही रह रही थी.

वहीं, सोमवार सुबह उसकी मौत की सूचना मिली. घटना के दौरान कुशाग्र बाथरूम में नहाने के लिए गया था, लेकिन जब काफी देर तक वो बाहर नहीं निकला तो उसकी मां ने उसे आवाज दी. वहीं, अंदर से कोई जवाब न आने पर जब मां ने दरवाजा नहीं खोला तो देखा कि वो बेहोश बाथरूम में पड़ा था. उसके बाद उसे कॉमर्स कॉलेज चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में उसके पिता को सूचना दी गई है.

इसे भी पढ़ें - कोटा में रह रहे उत्तर प्रदेश के छात्र ने की खुदकुशी, ऑनलाइन B.tech की पढ़ाई कर रहा था युवक

वहीं, कोचिंग छात्र के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. उसके पिता मंगलवार को कोटा पहुंचेंगे तब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. कुशाग्र रस्तोगी की मौत का क्या कारण रहा है, इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.

3 अगस्त को भी हुई थी संदिग्ध अवस्था में मौत : जवाहर नगर थाना इलाके में ही इसी तरह से 3 अगस्त को भी एक कोचिंग छात्र करण सेठ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. वो अनंतपुरा इलाके में रहकर नीट यूजी की तैयारी कर रहा था. जहां से जवाहर नगर थाना इलाके के महावीर नगर फर्स्ट स्थित हॉस्टल में अपने दोस्त के पास आया था. वहां पर उसने खाना खाया और रात को सो गया था. उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे कॉमर्स कॉलेज चौराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया था.

कोटा : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कोटा में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन और एडवांस्ड की तैयारी करने के लिए आए एक 18 वर्षीय छात्र के संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. जवाहर नगर थाना अधिकारी हरि नारायण शर्मा ने बताया कि ओल्ड राजीव गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल में रहकर प्रयागराज निवासी कुशाग्र रस्तोगी आईआईटी की तैयारी कर रहा था. उसकी मां भी उसके साथ हॉस्टल में ही रह रही थी.

वहीं, सोमवार सुबह उसकी मौत की सूचना मिली. घटना के दौरान कुशाग्र बाथरूम में नहाने के लिए गया था, लेकिन जब काफी देर तक वो बाहर नहीं निकला तो उसकी मां ने उसे आवाज दी. वहीं, अंदर से कोई जवाब न आने पर जब मां ने दरवाजा नहीं खोला तो देखा कि वो बेहोश बाथरूम में पड़ा था. उसके बाद उसे कॉमर्स कॉलेज चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में उसके पिता को सूचना दी गई है.

इसे भी पढ़ें - कोटा में रह रहे उत्तर प्रदेश के छात्र ने की खुदकुशी, ऑनलाइन B.tech की पढ़ाई कर रहा था युवक

वहीं, कोचिंग छात्र के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. उसके पिता मंगलवार को कोटा पहुंचेंगे तब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. कुशाग्र रस्तोगी की मौत का क्या कारण रहा है, इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.

3 अगस्त को भी हुई थी संदिग्ध अवस्था में मौत : जवाहर नगर थाना इलाके में ही इसी तरह से 3 अगस्त को भी एक कोचिंग छात्र करण सेठ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. वो अनंतपुरा इलाके में रहकर नीट यूजी की तैयारी कर रहा था. जहां से जवाहर नगर थाना इलाके के महावीर नगर फर्स्ट स्थित हॉस्टल में अपने दोस्त के पास आया था. वहां पर उसने खाना खाया और रात को सो गया था. उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे कॉमर्स कॉलेज चौराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.