मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम में फिर निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वंदूर में युवक की मौत निपाह वायरस से संक्रमित होने के कारण हुई है, क्योंकि कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बेंगलुरु में पढ़ने वाले 23 वर्षीय नियाज की बीते सोमवार (09 सितंबर) को मौत हो गई थी. पेरिंथलमन्ना के एक निजी अस्पताल में उसका पीलिया का इलाज चल रहा था, लेकिन उसने दम तोड़ दिया.
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के लैब के नतीजे अभी प्राप्त नहीं हुए हैं, लेकिन कोझिकोड के शुरुआती नतीजे निपाह की पुष्टि करते हैं. इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मलप्पुरम में दो महीने पहले भी निपाह से 14 वर्षीय लड़के की मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें- केरल में राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला