बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में संदिग्ध नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने शुरुआती तफ्तीश कर इस बात का अंदेशा जताया है कि यह करतूत नक्सलियों की हो सकती है. उसके बाद यह कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या की है.
पहली नजर में नक्सली वारदात की आशंका: पुलिस ने जांच में कहा है कि यह पहली नजर यह घटना नक्सलियों की करतूत लगती है. इस केस में संभावित पहलुओं की जांच करने की बात पुलिस कह रही है. बीजापुर के उसूर गांव में शाम चार बजे यह घटना हुई है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित तिरुपति भंडारी राशन के दुकान पर काम करता था. वह ग्रामीणों को चावल बांट रहा था. इस दौरान उस पर हमला हो गया.
यह घटना उसूर गांव में हुई. तिरुपति भंडारी पर अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया. यह अटैक धारदार हथियार से हुआ है. जिससे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. उसूर थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है: बीजापुर पुलिस के अधिकारी
उसूर ब्लॉक के कांग्रेस महासचिव तिरुपति भंडारी की हत्या: कांग्रेस नेता तिरुपति भंडारी बीजापुर में उसूर ब्लॉक इकाई के महासचिव थे. वो इससे पहले उप सरपंच भी रह चुके हैं. बीजापुर के उसूर इलाके की राजनीति में उनका दखल था. वह इस इलाके में काफी सक्रिय रहते थे.
बीते एक साल में बस्तर संभाग के सात जिलों में अलग अलग घटनाओं में नक्सलियों ने बीजेपी के 9 नेताओं की हत्या कर दी. अब बीजापुर में कांग्रेस के नेता के मर्डर की बात सामने आ रही है.