धमतरी: शहर के रुद्री रोड इलाके में अक्सर जहरीले सांप निकलते रहते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि रुद्री में कई दशकों से जहरीले सांपों का डेरा रहा है. जहरीले सांप अक्सर बारिश और गर्मी के दिनों में लोगों के घरों में घुस जाते हैं. कई बार तो सांपों के काटने से कई लोगों की जान भी चली गई है. रुद्री इलाके में जब भी किसी के घर और खेत में कोई जहरीला सांप निकलता है तो लोग तुरंत कहते हैं जाकर सूर्यकांत को बुला लाओ. दरअसल सूर्यकांत सालों से रुद्री इलाके में जहरीले सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. सांप चाहे कितना भी जहरीला क्यों न हो सूर्यकांत पलक झपकते ही उसे अपने डिब्बे में कैद कर लेते हैं.
3500 से ज्यादा जहरीले सांप पकड़ चुके हैं सूर्यकांत: सूर्यकांत बताते हैं एक दिन वो ऐसे ही मोबाइल पर यूट्यूब देख रहे थे. यूट्यूब देखने के दौरान उन्होने स्नैक कैचर का एक वीडियो देखा. वीडियो देखने के बाद उनको भी आइडिया आया कि क्यूं न सांपों को पकड़ने का काम किया जाए. सांप पकड़ने से लोगों की भी जान बचेगी और सांप की जिंदगी भी बचाई जा सकेगी. सूर्यकांत अबतक 3500 से ज्यादा जहरीले सांपों को पकड़ चुके हैं. सूर्यकांत बताते हैं कि उन्होने अबतक कई रसेल वाइपर भी पकड़े हैं जिसके काटने से चंद मिनटों में किसी भी मौत हो जाती है. वन विभाग के कर्मचारी भी कई बार सांपों को काबू में करने के लिए सूर्यकांत की मदद लेते हैं.
मुफ्त में सांप पकड़ने का करते हैं काम: सूर्यकांत कहते हैं वो सांपों को पकड़ने का काम जरूर करते हैं लेकिन किसी से इसके लिए पैसा नहीं लेते हैं. सांपों को पकड़ने के बाद उनको सुरक्षित जंगल में छोड़ आते हैं. सांपों को पकड़ने के दौरान सूर्यकांत इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि सांपों को कोई चोट नहीं लगे. गांव वालों को भी वो इस बात के लिए मना करते हैं कि वो सांपों को नहीं मारें. सूर्यकांत बताते हैं कि सांप एक तरह से हमारे मित्र होते हैं. हमारी फसल को नुकसान से बचाते हैं और कीत पतंगों को भी खत्म करते हैं.