जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में चल रहे मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज तरंग शक्ति 2024 के दूसरे चरण में शनिवार को रोमांच चरम पर होगा, जब भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक डिस्प्ले टीम के लाल रंग के किरण हॉक विमान जोधपुर एयरबेस पर उड़ान भरेंगे. इनके साथ पायलट सुखोई लड़ाकू विमान भी यहां करतब दिखाएंगे. कार्यक्रम शनिवार सुबह 10 बजे जोधपुर एयरबेस पर होगा.
एयरबेस के आस-पास के लोग अपने घर की छतों से भी देख सकेंगे. सूर्यकिरण टीम के अलावा हेलीकॉप्टर की सारंग एरोबेटिक टीम भी शनिवार के ओपन डे में भाग ले रही है. इसकी तैयारियां जोरों पर है. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार शनिवार को जोधपुर वायु सेना स्टेशन पर सारंग और सूर्यकिरण की टीमें देशी व विदेशी मेहमानों के सामने अपने करतब और हुनर का प्रदर्शन करेंगी, साथ ही भारत के एलसीएच हेलीकॉप्टर, एडब्ल्यूडी टीम, एलसीए एलसीएच प्रचंड का भी प्रदर्शन होगा.
Watch #exclusive aerial shots of Exercise #TarangShakti Phase 2 over the skies of Jodhpur.@IAF_MCC @usairforce @TheRSAF @airforcelk @AusAirForce @JASDF_PAO_ENG @modgovae @HAFspokesperson pic.twitter.com/PfZXaz7LN6
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) September 4, 2024
तरंग शक्ति युद्धाभ्यास में शामिल भारत, अमरीका, जापान, सिंगापुर, यूएई, ग्रीस और ऑस्ट्रेलिया के वायु सैनिक यहां लगातार एक दूसरे के अनुभव से रूबरू हो रहे हैं. इन दिनों हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए बारिश के दौरान उड़ानों के जोखिम और उससे बचने के उपायों पर भी टीमों में चर्चा हुई है.
डिफेंस एक्सपो में होगा भारतीयता का प्रदर्शन : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने घोषणा की है कि उसकी प्रौद्योगिकी विकास निधि टीम आगामी तरंग शक्ति कार्यक्रम में एक प्रमुख भागीदार होगी. इसके तहत एक टीम जोधपुर आ रही है. 12 से 14 सितंबर तक यहां पर डिफेंस एक्सपो लगाया जाएगा, जिसमें भारत अपने यहां बनने वाले हथियारों और उपकरण विमान का प्रदर्शन करेगा. इस मल्टीनेशनल एक्सरसाइज का एक उद्देश्य यह भी है कि भारत में बनने वाले हेलीकॉप्टर, जहाज व अन्य हथियार मित्र राष्ट्रों को बेचे जा सके.