ETV Bharat / bharat

सरकारी नौकरी लगते ही बीवी ने दिखाए तीखे तेवर, पति और बच्ची को छोड़ा, शौहर ने खोले मैडम के राज - wife left husband and daughter

सरगुजा में अनुकंपा पर सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने अपने पति और बच्ची को छोड़ दिया. पति और बच्ची दोनों अब महिला के वापस घर आने की राह देख रहे हैं. पति ने पत्नी को लेकर कई बड़े खुलासे भी किए हैं.

Surguja wife left her husband and daughter
सरकारी नौकरी मिलते ही बीवी ने शौहर से किया किनारा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 12, 2024, 10:29 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 10:37 PM IST

सरगुजा: उत्तर प्रदेश का ज्योति मौर्य मामला तो अपने सुना ही होगा, एसडीएम बनने के बाद ज्योति मौर्य ने पति को छोड़ दिया था. सरगुजा में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां जिले के ग्राम तराजू में अनुकम्पा नियुक्ति मिलने के बाद महिला ने अपने पति और छोटी बच्ची को छोड़ दिया है. पति और बच्ची को छोड़ने के बाद महिला कहीं और रह रही है. पत्नी के इस तरह जाने के बाद अब पति दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है. पति का आरोप है कि महिला ने विवाहित होते हुए भी खुद को कुंवारी बताकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मां के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति हासिल की है. पति ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है.



सरकारी नौकरी मिलते ही बीवी ने शौहर से किया किनारा: दरअसल पूरा मामला सरगुजा के लखनपुर क्षेत्र के ग्राम तराजू का है. यहां रहने वाले दीपक राजवाड़े ने बताया कि ''सास समुद्री बाई पति स्व. पवन राजवाड़े अनुविभागीय अधिकारी श्याम नहर उप संभाग क्रमांक 1 अंबिकापुर में पत्र वाहक के पद पर कार्यरत थीं. समुद्री बाई की मृत्यु 24 अगस्त 2018 को हो गई. सास की मौत के बाद उनकी सबसे छोटी बेटी और दीपक राजवाड़े की पत्नी सुलोचनी राजवाड़े ने खुद को मां पर आश्रित और कुंवारी दिखाकर अनुकम्पा नियुक्ति फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हासिल कर ली.

पति ने किया पत्नी को लेकर खुलासा: पति के अनुसार उसकी और सुलोचनी राजवाड़े की शादी साल 2016 में हुई थी. शादी के बाद उनकी एक पुत्री भी हुई जिसका नाम निहारिका राजवाड़े रखा. महिला ने अनुकम्पा नियुक्ति पाने के लिए शादी की बात अधिकारियों से छिपाई और बाद में सुलोचनी ने अपनी शादी का झूठा प्रमाण पत्र उस वक्त बनवाया जब उसकी बेटी की उम्र दो वर्ष थी. आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी मिलने के बाद महिला का व्यवहार ही बदल गया और एक दिन वह अपनी बच्ची और पति को छोड़कर चली गई. महिला वर्तमान में जल संसाधन अनुभाग सूरजपुर में पंप संचालक के पद पर कार्य कर रही है.

सरकारी नौकरी मिलते ही बीवी ने शौहर से किया किनारा (ETV Bharat)

"इस मामले में पति दीपक राजवाड़े ने शिकायत की थी, युवक के अनुसार नियुक्ति फर्जी तरीके से की गई है. अनुकम्पा नियुक्ति मुख्य अभियंता कार्यालय की ओर से की जाती है. जांच भी मुख्य अभियंता कार्यालय से होती है. सुलोचनी राजवाड़े को पत्र लिखकर उनका पक्ष लिया गया है. जो भी जानकारी दी गई है उसे कलेक्टर, मुख्य अभियंता को भेज दिया गया है. मुख्य अभियंता कार्यालय से ही इस मामले की जांच होगी" - चंद्रभान ध्रुव, कार्यपालन अभियंता. जल संसाधन विभाग



लाचार हसबैंड ने की कड़ी कार्रवाई की मांग: पत्नी के घर से जाने के बाद परिवार की परेशानी बढ़ गई है. इसके साथ ही एक बच्ची से उसकी मां अलग हो गई. बच्ची के लालन पालन में पिता को दिक्कत आ रही है. ऐसे में उसने इस पूरे मामले की शिकायत संभागायुक्त, कलेक्टर सूरजपुर और कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग से की है. अफसरों से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

एसडीएम ज्योति मौर्य केस में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे सस्पेंड, विभागीय जांच भी होगी
एसडीएम ज्योति मौर्य: महिला अधिकारी और होमगार्ड कमांडेंट के बीच आलोक को हटाने को हुई थी बात, एक्शन की तैयारी
32 पन्ने की डायरी में दर्ज हैं ज्योति मौर्य के राज! 33 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप की जांच का आगाज

सरगुजा: उत्तर प्रदेश का ज्योति मौर्य मामला तो अपने सुना ही होगा, एसडीएम बनने के बाद ज्योति मौर्य ने पति को छोड़ दिया था. सरगुजा में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां जिले के ग्राम तराजू में अनुकम्पा नियुक्ति मिलने के बाद महिला ने अपने पति और छोटी बच्ची को छोड़ दिया है. पति और बच्ची को छोड़ने के बाद महिला कहीं और रह रही है. पत्नी के इस तरह जाने के बाद अब पति दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है. पति का आरोप है कि महिला ने विवाहित होते हुए भी खुद को कुंवारी बताकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मां के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति हासिल की है. पति ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है.



सरकारी नौकरी मिलते ही बीवी ने शौहर से किया किनारा: दरअसल पूरा मामला सरगुजा के लखनपुर क्षेत्र के ग्राम तराजू का है. यहां रहने वाले दीपक राजवाड़े ने बताया कि ''सास समुद्री बाई पति स्व. पवन राजवाड़े अनुविभागीय अधिकारी श्याम नहर उप संभाग क्रमांक 1 अंबिकापुर में पत्र वाहक के पद पर कार्यरत थीं. समुद्री बाई की मृत्यु 24 अगस्त 2018 को हो गई. सास की मौत के बाद उनकी सबसे छोटी बेटी और दीपक राजवाड़े की पत्नी सुलोचनी राजवाड़े ने खुद को मां पर आश्रित और कुंवारी दिखाकर अनुकम्पा नियुक्ति फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हासिल कर ली.

पति ने किया पत्नी को लेकर खुलासा: पति के अनुसार उसकी और सुलोचनी राजवाड़े की शादी साल 2016 में हुई थी. शादी के बाद उनकी एक पुत्री भी हुई जिसका नाम निहारिका राजवाड़े रखा. महिला ने अनुकम्पा नियुक्ति पाने के लिए शादी की बात अधिकारियों से छिपाई और बाद में सुलोचनी ने अपनी शादी का झूठा प्रमाण पत्र उस वक्त बनवाया जब उसकी बेटी की उम्र दो वर्ष थी. आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी मिलने के बाद महिला का व्यवहार ही बदल गया और एक दिन वह अपनी बच्ची और पति को छोड़कर चली गई. महिला वर्तमान में जल संसाधन अनुभाग सूरजपुर में पंप संचालक के पद पर कार्य कर रही है.

सरकारी नौकरी मिलते ही बीवी ने शौहर से किया किनारा (ETV Bharat)

"इस मामले में पति दीपक राजवाड़े ने शिकायत की थी, युवक के अनुसार नियुक्ति फर्जी तरीके से की गई है. अनुकम्पा नियुक्ति मुख्य अभियंता कार्यालय की ओर से की जाती है. जांच भी मुख्य अभियंता कार्यालय से होती है. सुलोचनी राजवाड़े को पत्र लिखकर उनका पक्ष लिया गया है. जो भी जानकारी दी गई है उसे कलेक्टर, मुख्य अभियंता को भेज दिया गया है. मुख्य अभियंता कार्यालय से ही इस मामले की जांच होगी" - चंद्रभान ध्रुव, कार्यपालन अभियंता. जल संसाधन विभाग



लाचार हसबैंड ने की कड़ी कार्रवाई की मांग: पत्नी के घर से जाने के बाद परिवार की परेशानी बढ़ गई है. इसके साथ ही एक बच्ची से उसकी मां अलग हो गई. बच्ची के लालन पालन में पिता को दिक्कत आ रही है. ऐसे में उसने इस पूरे मामले की शिकायत संभागायुक्त, कलेक्टर सूरजपुर और कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग से की है. अफसरों से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

एसडीएम ज्योति मौर्य केस में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे सस्पेंड, विभागीय जांच भी होगी
एसडीएम ज्योति मौर्य: महिला अधिकारी और होमगार्ड कमांडेंट के बीच आलोक को हटाने को हुई थी बात, एक्शन की तैयारी
32 पन्ने की डायरी में दर्ज हैं ज्योति मौर्य के राज! 33 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप की जांच का आगाज
Last Updated : Jun 12, 2024, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.