सरगुजा: जिला के सीतापुर में संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में फरार आरोपी गौरी तिवारी को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने संदीप लकड़ा की दृश्यम स्टाइल में मर्डर की थी. इससे पहले पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपी मामले में अभी भी फरार हैं.
7 जून से लापता था राजमिस्त्री: सरगुजा जिला के सीतापुर का ये मामला है. बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा 7 जून से लापता था. गुमशुदगी की शिकायत के लिए संदीप की पत्नी परिजनों के साथ थाने गई थी. हालांकि पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था. इसके बाद परिजनों ने आदिवासी समाज के साथ थाने का देर रात तक घेराव किया था. तब जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई थी.
"संदीप लकड़ा हत्याकांड में दो मुख्य आरोपी फरार है. हालांकि गौरी तिवारी को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अभिषेक पांडे और राजा फरार हैं. इनकी तलाश जारी है." -योगेश पटेल, एसपी
दृश्यम स्टाइल में की थी हत्या: पिछले दिनों संदीप लकड़ा का शव बरामद किया गया है. जल जीवन मिशन योजना के तहत मैनपाट के लुरैना में बनाए जा रहे फाउंडेशन के नीचे संदीप का शव मिला है. मामले में पुलिस ने ठेकेदार सहित 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इनमें 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोपियों ने दृश्यम स्टाइल में हत्या के बाद शव को दफनाया था.
गौरी तिवारी पटना से गिरफ्तार: फिलहाल इस मामले में दो आरोपी फरार हैं. दोनों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वहीं, गौरी तिवारी को पुलिस ने पटना से सोमवार को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.