नई दिल्ली: सूरजकुंड मेला घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है, DMRC ने एक बड़ी पहल की है जिसके तहत दिल्ली के दिल्ली मेट्रो स्टेशनों और डीएमआरसी ऐप पर सूरजकुंड मेले के टिकट उपलब्ध होंगे. शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) पहली बार अपने मोबाइल एप्लिकेशन और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूरजकुंड मेले के टिकटों की बिक्री की सुविधा प्रदान करेगा.
बयान में कहा गया है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के अलावा, डीएमआरसी मेट्रो स्टेशनों और सूरजकुंड मेला में भी टिकट काउंटरों पर भी टिकट बेचेगा. हरियाणा के फरीदाबाद जिले में 7 से 23 फरवरी, 2025 तक सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला आयोजित किया जाएगा. इस पहल के संबंध में शुक्रवार को डीएमआरसी और हरियाणा पर्यटन निगम के बीच यहां मेट्रो भवन में एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.
SURAJKUND MELA TICKETS TO BE SOLD THROUGH DMRC MOMENTUM दिल्ली सारथी 2.0 APP; MoU SIGNED BETWEEN DMRC AND HARYANA TOURISM
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 13, 2024
Tickets for the annual Surajkund Mela will be available on the DMRC Momentum दिल्ली सारथी 2.0 app this year. In addition, tickets will also be sold from… pic.twitter.com/dERj2aTYLi
बयान में कहा गया है, "एमओयू के अनुसार, इस साल वार्षिक सूरजकुंड मेले के टिकट डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा, डीएमआरसी द्वारा मेट्रो स्टेशनों और आयोजन स्थल पर पांच काउंटर बनाकर टिकट बेचे जाएंगे" इसके अलावा, डीएमआरसी चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर सार्वजनिक घोषणाएं करके और डिजिटल स्क्रीन पर स्क्रॉलिंग मैसेज देकर इस भी प्रचार में सहयोग करेगा.
पार्किंग के लिए भी व्यवस्था करेगा DMRC
एमओयू के हिस्से के रूप में, डीएमआरसी दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए 10 पार्किंग स्थलों का प्रबंधन भी करेगा. बयान में कहा गया है कि एमओयू तीन साल के लिए वैध है और आपसी सहमति से इसे बढ़ाया जा सकता है. हाल ही में संपन्न हुए भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के टिकट भी डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप के जरिए बेचे गए थे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो के इस ऐप पर मिलेगा ऐतिहासिक स्मारकों का टिकट, DMRC और ASI के बीच हुआ समझौता
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, प्रदूषण के चलते 18 नवंबर को 78.67 लाख यात्रियों ने किया सफर