ETV Bharat / bharat

सुनीता केजरीवाल ने लगाया आरोप- मेरे पति को जेल में मारने की रची जा रही साजिश - Sunita Kejriwal attacks modi govt - SUNITA KEJRIWAL ATTACKS MODI GOVT

Sunita Kejriwal attacks Modi Government: सुनीता केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को महज जांच के नाम पर जेल भेजा गया है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर आरोप लगाए. पढ़ें पूरी खबर..

Sunita Kejriwal attacks modi govt
Sunita Kejriwal attacks modi govt
author img

By IANS

Published : Apr 21, 2024, 8:19 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रविवार को रांची में इंडिया गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उनके पति को जेल में मारने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि वह शुगर के मरीज हैं, लेकिन उन्हें इंसुलिन लेने से रोका जा रहा है. लोग कहते हैं, राजनीति बुरी चीज है. यह वाकई बुरी चीज है. शर्मनाक बात है कि जेल में मेरे पति अरविंद केजरीवाल के खाने और उनके एक-एक निवाले पर कैमरा लगा दिया गया है.

उन्होंने लोगों से सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन का कसूर क्या है? इन्हें छल-कपट से जेल में डाला गया है. इन्हें किसी अदालत ने दोषी नहीं ठहराया, इनका कोई कसूर साबित नहीं हुआ, लेकिन महज जांच के नाम पर इन्हें जेल भेज दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि तानाशाही ताकतों की साजिश का जवाब दें. साथ ही उन्होंने केजरीवाल के समर्थन में नारे भी लगाए.

यह भी पढ़ें-BJP का गढ़ है दक्षिणी दिल्ली सीट, क्या BJP के मजबूत किले में सेंध लगा पाएगी AAP?

उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री को ये लोग मारना चाहते हैं. ये लोग अरविंद केजरीवाल की सोच को समझ ही नहीं सकते. उनका मानना है कि देश ने उन्हें अच्छी शिक्षा दी है और इसलिए वह इस कर्ज चुकाना चाहते हैं. उन्हें देश की सेवा करनी है और इसमें डरना क्या. उनके मन में एक ही बात है कि आम आदमी की जिंदगी कैसे बेहतर बनाएं. केजरीवाल ने जेल से यह संदेश भेजा है कि अगर आप इस बार के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मौका देते हैं तो हम इस देश को बहुत महान बनाएंगे.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में CM पुष्कर धामी, मनोज तिवारी और मायावती का चुनावी रैली, झोकेंगे ताकत

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रविवार को रांची में इंडिया गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उनके पति को जेल में मारने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि वह शुगर के मरीज हैं, लेकिन उन्हें इंसुलिन लेने से रोका जा रहा है. लोग कहते हैं, राजनीति बुरी चीज है. यह वाकई बुरी चीज है. शर्मनाक बात है कि जेल में मेरे पति अरविंद केजरीवाल के खाने और उनके एक-एक निवाले पर कैमरा लगा दिया गया है.

उन्होंने लोगों से सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन का कसूर क्या है? इन्हें छल-कपट से जेल में डाला गया है. इन्हें किसी अदालत ने दोषी नहीं ठहराया, इनका कोई कसूर साबित नहीं हुआ, लेकिन महज जांच के नाम पर इन्हें जेल भेज दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि तानाशाही ताकतों की साजिश का जवाब दें. साथ ही उन्होंने केजरीवाल के समर्थन में नारे भी लगाए.

यह भी पढ़ें-BJP का गढ़ है दक्षिणी दिल्ली सीट, क्या BJP के मजबूत किले में सेंध लगा पाएगी AAP?

उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री को ये लोग मारना चाहते हैं. ये लोग अरविंद केजरीवाल की सोच को समझ ही नहीं सकते. उनका मानना है कि देश ने उन्हें अच्छी शिक्षा दी है और इसलिए वह इस कर्ज चुकाना चाहते हैं. उन्हें देश की सेवा करनी है और इसमें डरना क्या. उनके मन में एक ही बात है कि आम आदमी की जिंदगी कैसे बेहतर बनाएं. केजरीवाल ने जेल से यह संदेश भेजा है कि अगर आप इस बार के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मौका देते हैं तो हम इस देश को बहुत महान बनाएंगे.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में CM पुष्कर धामी, मनोज तिवारी और मायावती का चुनावी रैली, झोकेंगे ताकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.