नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने गुजरात के लिए अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सुनीता केजरीवाल, आतिशी व सौरभ भारद्वाज समेत कुल 40 लोगों के नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. यह पहला मौका है जब अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी.
दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. फिलहाल वह जेल में हैं. आम आदमी पार्टी इसको मुद्दा बना रही है. जेल का जवाब वोट से अभियान भी चला रही हैं. सुनीता केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन का मंच भी साझा कर चुकी हैं. उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री का संदेश भी जनता को दिया है. वह आईआरएस अधिकारी रह चुकी हैं. ऐसे में उनका प्रचार प्रसार करना पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकता है.
यह भी पढ़ें- ठाकुर समाज की नाराजगी पर मंत्री बीएल वर्मा का बयान, कहा- कुछ लोगों की शिकायत होती है, हम देखेंगे
गुजरात में दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही AAP: आम आदमी पार्टी गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से पार्टी के विधायक चैतर वसावा और भावनगर लोकसभा सीट से दूसरे विधायक उमेश मकवाना को लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है. गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं, जिन पर 7 मई को मतदान होने हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को कुल 52.50 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को संयुक्त रूप से 40.2 प्रतिशत वोट मिले थे. भाजपा के 156 विधायक जीते थे. कांग्रेस के 17 और आम आदमी पार्टी के 5 विधायकों ने जीत दर्ज की थी. अब भाजपा को टक्कर देने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 20 अप्रैल को अगली सुनवाई