सुल्तानपुर: सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मानहानि मामले में शनिवार को सुल्तानपुर की MPMLA कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई टल गई है. बार एसोसिएशन के कार्यक्रम के चलते कोई भी न्यायिक कार्य नहीं हो सके. अब इस मामले में 4 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी. मानहानि मामले की कार्रवाई में इस समय जिरह की कार्यवाही चल रही है.
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन गृह मंत्री अमित शाह पर राहुल गांधी ने टिप्पणी की थी. इससे आहत होकर 2018 में भाजपा नेता और तत्कलीन कोऑपरेटिव चेयरमैन विजय मिश्रा ने MPMLA कोर्ट में परिवाद दर्ज करवाया था.
कोर्ट में पिछले 5 साल से सुनवाई चल रही है. फरवरी में राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा के दौरान कोर्ट के पेश हुए थे, जहां उन्हें 25-25 हजार के निजी बेल बांड पर जमानत मिली थी.
मुकदमे में वादी साक्ष्य के बाद बहस की कार्यवाही चल रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर निर्णय आ सकता है. बहरहाल शनिवार को एक बार फिर बार एसोसिएशन के कार्यकम की वजह से सुनावई टल गई है. वादी विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पांडे में बताया कि MPMLA कोर्ट में शनिवार को वादी से जिरह होनी थी, लेकिन बार एसोसिएशन के कार्यक्रम के कारण न्यायिक कार्य नहीं ठप रहे. इसलिए सुनवाई टल गई है. अब अगली तारीख 4 दिसंबर को है.
यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में राहुल गांधी, दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज