ETV Bharat / bharat

झीरम नक्सल हमले में शामिल हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार, जिसने बहाया सैकड़ों जवानों का खून - SUKMA FEMALE NAXALI ARRESTED

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बहुत बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 100 से अधिक जवानों और आम लोगों की हत्या में शामिल हार्डकोर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला नक्सली 2013 में हुए झीरम घाटी हमले में भी शामिल थी.

SUKMA FEMALE NAXALI ARRESTED
झीरम नक्सल हमले में शामिल महिला नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 11, 2024, 1:05 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 1:14 PM IST

सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली मोर्चे पर तैनात जवानों ने एक हार्डकोर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला नक्सली 2013 में हुए झीरम नक्सली हमले और सैकड़ों जवानों व आम लोगों की हत्या में शामिल रही है. इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने गिरफ्तार महिला नक्सली पर 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था.

झीरम हमले में शामिल महिला नक्सली गिरफ्तार : सुकमा एएसपी निखिल राखेचा ने बताया, "10 अगस्त को थाना गादीरास से जिला बल की पार्टी को नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान के लिए एटपाल और मनकापाल क्षेत्र में रवाना किया गया था. सर्चिंग अभियान के दौरान दोनों गांव के बीच पुल के पास एक संदिग्ध महिला दिखी. जिसे पुलिस ने रोका और पूछताछ किया. महिला के पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिला. पूछताछ में महिला ने नक्सल संगठन में काम करना स्वीकार किया."

"गिरफ्तार महिला नक्सली का नाम माड़वी देवे (28 वर्ष) है, जो नक्सल संगठन के दरभा डिवीजन में मलेंगर एरिया कमेटी अंतर्गत पालनार LOS कमांडर/ एसीएम के पद पर पदस्थ थी. उस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. थाना गादीरास में केस दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेजा है. यह नक्सली अलग-अलग जिलों व ओडिशा के सीमावर्ती इलाके में पिछले 15-16 सालों से सक्रिय थी." - निखिल राखेचा, एएसपी, सुकमा

टिफिन बम सहित विस्फोटक सामग्री जब्त : पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार महिला नक्सली के कब्जे से 5 किलो वजनी 1 टिफिन बम, 4 नग डेटोनेटर, 4 नग जिलेटिन रॉड, 10 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 2 मीटर कोडेक्स वायर, 05 नग टार्च बैटरी व अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया. यह विस्फोटक सामग्री पुलिस पार्टी पर हमला करने की नीयत से अपयोग किया जा रही थी.

छत्तीसगढ़ और ओडिशा के इन घटनाओं में रही शामिल :

  • 2011-12 में बस्तर जिले के नक्सली हमले में शामिल थी, 04 जवान शहीद.
  • 2012 में डिलमिली में डामर प्लांट व क्रेशर प्लांट आगजनी की घटना में शामिल.
  • 2013 में कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा के दौरान झीरम घाटी हमले में शामिल थी. झीरम हमले में कांग्रेसी नेता और जवान सहित 32 लोगों की मौत हुई थी.
  • 2014 में टाहकवाड़ा घटना में शामिल थी. 15 जवान और 1 नागरिक की मौत.
  • 2016 में मैलावाड़ा घटना में शामिल थी. 9 जवान शहीद.
  • 2017 में बुरकापाल घटना में शामिल थी. 25 जवान शहीद और 5 जवान घायल हुए थे.
  • 2018 में दंतेवाड़ा मद्दाड़ी आईईडी ब्लास्ट घटना में शामिल थी. 7 जवान शहीद और 5 हथियार लुटे गए.
  • 2018 में अरनपुर घटना में शामिल थी. 1 पत्रकार व 2 जवान शहीद.
  • 2019 में दंतेवाड़ा आईईडी ब्लास्ट घटना में शामिल थी. विधायक सहित 4 जवान शहीद.
  • 2020 में मीनपा घटना में शामिल थी. 17 जवान शहीद और 15 जवान घायल हुए.

इसके साथ ही गिरफ्तार महिला नक्सली माड़वी देवे कई अन्य नक्सली घटनाओं में भी शामिल रही है. इनमें हत्या, लूटपाट, आगजनी, आईईडी ब्लास्ट, फायरिंग जैसे घटनाएं शामिल है.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर - Dantewada Naxal Encounter
झीरम नक्सल हमला, 11 साल बाद भी अनसुलझी पहेली बना देश का सबसे बड़ा नक्सली हमला - jhiram attack anniversary
झीरम नक्सली हमला : 11 साल बाद भी मंजर याद कर कांप उठती है रूह, चश्मदीद ने बयां किया दर्द - JHIRAM NAXAL ATTACK STORY

सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली मोर्चे पर तैनात जवानों ने एक हार्डकोर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला नक्सली 2013 में हुए झीरम नक्सली हमले और सैकड़ों जवानों व आम लोगों की हत्या में शामिल रही है. इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने गिरफ्तार महिला नक्सली पर 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था.

झीरम हमले में शामिल महिला नक्सली गिरफ्तार : सुकमा एएसपी निखिल राखेचा ने बताया, "10 अगस्त को थाना गादीरास से जिला बल की पार्टी को नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान के लिए एटपाल और मनकापाल क्षेत्र में रवाना किया गया था. सर्चिंग अभियान के दौरान दोनों गांव के बीच पुल के पास एक संदिग्ध महिला दिखी. जिसे पुलिस ने रोका और पूछताछ किया. महिला के पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिला. पूछताछ में महिला ने नक्सल संगठन में काम करना स्वीकार किया."

"गिरफ्तार महिला नक्सली का नाम माड़वी देवे (28 वर्ष) है, जो नक्सल संगठन के दरभा डिवीजन में मलेंगर एरिया कमेटी अंतर्गत पालनार LOS कमांडर/ एसीएम के पद पर पदस्थ थी. उस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. थाना गादीरास में केस दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेजा है. यह नक्सली अलग-अलग जिलों व ओडिशा के सीमावर्ती इलाके में पिछले 15-16 सालों से सक्रिय थी." - निखिल राखेचा, एएसपी, सुकमा

टिफिन बम सहित विस्फोटक सामग्री जब्त : पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार महिला नक्सली के कब्जे से 5 किलो वजनी 1 टिफिन बम, 4 नग डेटोनेटर, 4 नग जिलेटिन रॉड, 10 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 2 मीटर कोडेक्स वायर, 05 नग टार्च बैटरी व अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया. यह विस्फोटक सामग्री पुलिस पार्टी पर हमला करने की नीयत से अपयोग किया जा रही थी.

छत्तीसगढ़ और ओडिशा के इन घटनाओं में रही शामिल :

  • 2011-12 में बस्तर जिले के नक्सली हमले में शामिल थी, 04 जवान शहीद.
  • 2012 में डिलमिली में डामर प्लांट व क्रेशर प्लांट आगजनी की घटना में शामिल.
  • 2013 में कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा के दौरान झीरम घाटी हमले में शामिल थी. झीरम हमले में कांग्रेसी नेता और जवान सहित 32 लोगों की मौत हुई थी.
  • 2014 में टाहकवाड़ा घटना में शामिल थी. 15 जवान और 1 नागरिक की मौत.
  • 2016 में मैलावाड़ा घटना में शामिल थी. 9 जवान शहीद.
  • 2017 में बुरकापाल घटना में शामिल थी. 25 जवान शहीद और 5 जवान घायल हुए थे.
  • 2018 में दंतेवाड़ा मद्दाड़ी आईईडी ब्लास्ट घटना में शामिल थी. 7 जवान शहीद और 5 हथियार लुटे गए.
  • 2018 में अरनपुर घटना में शामिल थी. 1 पत्रकार व 2 जवान शहीद.
  • 2019 में दंतेवाड़ा आईईडी ब्लास्ट घटना में शामिल थी. विधायक सहित 4 जवान शहीद.
  • 2020 में मीनपा घटना में शामिल थी. 17 जवान शहीद और 15 जवान घायल हुए.

इसके साथ ही गिरफ्तार महिला नक्सली माड़वी देवे कई अन्य नक्सली घटनाओं में भी शामिल रही है. इनमें हत्या, लूटपाट, आगजनी, आईईडी ब्लास्ट, फायरिंग जैसे घटनाएं शामिल है.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर - Dantewada Naxal Encounter
झीरम नक्सल हमला, 11 साल बाद भी अनसुलझी पहेली बना देश का सबसे बड़ा नक्सली हमला - jhiram attack anniversary
झीरम नक्सली हमला : 11 साल बाद भी मंजर याद कर कांप उठती है रूह, चश्मदीद ने बयां किया दर्द - JHIRAM NAXAL ATTACK STORY
Last Updated : Aug 11, 2024, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.