दौसा. जिले में शनिवार को 16 वर्षीय एक स्कूली छात्र विद्यालय में अचानक गश खाकर गिर गया. घटना के बाद विद्यालय स्टाफ छात्र को लेकर बांदीकुई उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अचानक छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मामला, दौसा जिले के बांदीकुई उपखंड का है.
छात्र को थी हार्ट संबंधी परेशानी : बांदीकुई उपजिला अस्पताल के डॉक्टर पवन जारवाल ने बताया कि करीब सवा 7 बजे छात्र को अस्पताल में लाया गया. इस दौरान उसकी धड़कनें बंद थीं. उसे सीपीआर दी गई, लेकिन छात्र की बॉडी में कोई हरकत नहीं आई. इसके बाद उसको मृत घोषित कर दिया गया. छात्र के परिजनों के अनुसार करीब 3 साल पहले भी छात्र को हार्ट संबंधित परेशानी हुई थी, जिसके चलते उसे जेके लोन अस्पताल में 15 दिन तक भर्ती रखा था. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया था. ऐसे में पुलिस को सूचना देने के बाद छात्र का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
इसे भी पढे़ं : प्रचंड गर्मी से जानवरों का भी हाल खराब, गर्मी में गश खाकर जमीन पर गिरी 'हथिनी लक्ष्मी'
गश खाकर गिरा, फिर उठा नहीं : बांदीकुई उपखंड के पंडितपुरा निवासी 16 वर्षीय छात्र यतेंद्र उपाध्याय बाढ़ बिशनपुरा में स्थित ज्योतिबाफुले सीनियर स्कूल में कक्षा 10वीं में अध्यनरत था. रोज की तरह शनिवार को भी सुबह 6:45 बजे छात्र यतेंद्र उपाध्याय स्कूल पहुंचा था. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार छात्र क्लास की तरफ जा ही रहा था कि अचानक वह गश खाकर गिर गया. वहां बैठे स्कूल स्टाफ ने उसे तुरंत संभाला, लेकिन छात्र होश में नहीं आया. इसके बाद विद्यालय स्टाफ ने छात्र को बांदीकुई उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार छात्र की मौत साइलेंट अटैक आने की वजह से होना माना जा रहा है.