कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में मंगलवार को एक और कोचिंग छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. छात्र एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहा था. वह कोटा में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. छात्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी था. वह बीते एक साल से कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था. छात्र की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. कोटा में इस साल यह छठा सुसाइड का मामला है.
विज्ञाननगर थाने के हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह का कहना है कि रोड नंबर एक स्थित मल्टी स्टोरी में छात्र रहता था. छात्र का नाम उरूज पुत्र साबिर है. उसके फोन नहीं उठाने पर परिजनों ने आज मंगलवार को उसके कन्नौज के निवासी दोस्तों को फोन किया था. वे सुबह उसके कमरे पर पहुंचे, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. इसकी सूचना मल्टी स्टोरी के गार्ड को दी गई, तब पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तब छात्र सुसाइड की अवस्था में पड़ा मिला. इसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया. साथ ही परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है.
पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम व अन्य प्रक्रिया की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने रूम को सीज कर दिया है. कमरे में फिलहाल किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उसके कई दिनों से कोचिंग नहीं जाने की बात सामने आई है. वह इस मल्टी स्टोरी फ्लैट में करीब 20 दिन पहले से ही रहता था.
इसे भी पढ़ें : कोटा से लापता हुआ झारखंड का छात्र मथुरा में मिला, बोला- यहां रहने का मन नहीं था - Student Missing From Kota
इधर, बोर्ड एग्जाम बिगड़ने पर आत्महत्या का प्रयास : शहर का नयापुरा थाना इलाके में 17 वर्षीय छात्र ने भी आत्महत्या का प्रयास किया था. छात्र कोटा शहर के खंड गांवड़ी इलाके में रहता है, जबकि मूल रूप से बारां जिले के अंता तहसील का निवासी है. छात्र ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. इसमें उसके पेपर बिगड़ने की बात सामने आ रही है. इसके बाद ही उसने यह आत्महत्या का प्रयास किया है, जिसके बाद ही उसे सोमवार रात को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उसका उपचार जारी है. फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है.