जयपुर. रविवार को सरकार से हुई बातचीत के बाद पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने 24 घंटे से जारी हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया. इस दौरान जयपुर जिला संगठन ने एक पत्र भी जारी किया. संगठन के अध्यक्ष लादू सिंह के मुताबिक करीब 1 घंटे तक सरकार के साथ बातचीत हुई, जो सकारात्मक रही और हाल में जारी बच्चों की परीक्षा को देखते हुए ऐसोसिएशन ने अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है.
इस दौरान कहा गया कि जिला संगठन पूरी तरह से राजस्थान पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के साथ है और 11 तारीख को जयपुर में होने वाले सचिवालय घेराव और मौन जुलूस को वह अपना समर्थन रखेंगे.गौरतलब है कि RPDA ने 12 मार्च सुबह 6 बजे तक हड़ताल का ऐलान किया .अब आज दोपहर 12 बजे पम्प संचालक जयपुर में मौन रैली निकालेंगे. हालांकि हड़ताल को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन एकमत नहीं है.
पढ़ें: पेट्रोल पंप हड़ताल से रिलायंस कंपनी के पंप संचालकों की हुई बल्ले-बल्ले, जुटी भारी भीड़
हड़ताली डीलर्स की थी यह मांग: प्रदेश में हड़ताल पर गए पेट्रोल पंप डीलर्स सरकार से वैट की दरों में कटौती की मांग कर रहे हैं. इनका कहना है कि राजस्थान में देश में पेट्रोलियम पदार्थों पर सबसे ज्यादा वैट लगा हुआ है. इसके अलावा डीलर्स का कहना था कि लंबे समय से उनका कमीशन नहीं बढ़ा है. जिसके कारण प्रदेश में हजारों पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर खड़े हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे की भी बात की और कहा कि पीएम ने भरतपुर की रैली में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिव्यू की बात कही थी. जिस पर भजनलाल शर्मा की सरकार ने अभी तक विचार नहीं किया है. राजस्थान में पेट्रोल पर 31.04 फीसदी और डीजल पर वैट 19.30 फीसदी है, जो सर्वाधिक है. राजस्थान की तुलना में पंजाब जैसे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 11.52 पैसे और 6.43 रुपए का फर्क़ है. एसोसिएशन का कहना है कि पिछले 7 वर्षों से डीलर कमीशन कोई बढ़ोतरी नहीं की गई, जबकि केन्द्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के मंहगाई में भत्ते बढ़ोत्तरी की जा रही है. एसोसिशन की मांग है कि डीलर को बिना ऑर्डर के जबरन ल्यूब ऑयल और प्रीमियम प्रॉडक्ट की आपूर्ति नहीं की जाए.
RPDA ने भी जारी किया पत्र : प्रदेश में पेट्रोल पंप संचालकों के हड़ताल का आज दूसरा दिन है. एक तरफ राजधानी समेत कुछ जिलों में स्थानीय डीलर्स ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी है. दूसरी ओर रविवार देर शाम बाद राजस्थान पेट्रोल पंप एसोसिएशन इस बाबत चिट्ठी जारी की है. चिट्ठी में पहले दिन की हड़ताल को सफल बताया गया है. चिट्ठी के मुताबिक रविवार दोपहर 12 बजे सरकार ने एसोसिएशन को बातचीत के लिए बुलाया गया था. जिसमें मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ समेत सरकार की ओर से अफसर भी शामिल हुए थे. इस दौरान संगठन ने सरकार के रुख से इतर हड़ताल को 12 मार्च सुबह 6 बजे तक यथावत रखने की फैसले की जानकारी दी.