मुंगेर: बिहार के लखीसराय जिले के डुमरी हाल के पास मतदान केंद्र पर पथराव हुआ है. चौथे चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव के दौरान मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 145, 146 पर असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बीएलओ के द्वारा पर्ची नहीं दिए जाने के दौरान लोग नाराज थे, उसके बाद उन्होंने पथराव कर दिया. हालांकि सुरक्षा बलों ने हालात को काबू में करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया है.
असामाजिक तत्वों ने क्यों किया पथराव: रामदेव सिंह कॉलेज स्थित बूथ संख्या-151 पर तैनात बीएलओ की ड्यूटी जमालपुर के किसी मतदान केंद्र पर लगा दी गई. जिसके बाद पर्ची वितरण का कार्य प्रभावित हो गया. स्थानीय लोगों ने मतदान केंद्र से 400 मीटर दूर मतदाताओं को पर्ची देना प्रारंभ किया, जिसके कारण वहां पर भीड़ लग गई. इस समय स्कोर्ट की टीम भीड़ देखकर रुकी और भीड़ हटाने का प्रयास किया, जिसमें लोग स्कोर्ट टीम से उलझ गए.
स्कोर्ट टीम पर भड़की भीड़: लोगों की भीड़ को हटाने के लिए स्कोर्ट टीम ने बल प्रयोग किया. जिससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल और पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. सूचना मिल रही है कि पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है, जबकि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं इस मामले में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने कहा कि "कुछ बूथ पर लोगों की भीड़ बढ़ने के बाद पुलिस बल को भेजा गया है, फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है."
ये भी पढे़ं: