ETV Bharat / bharat

रायपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा हेलमेट वाला चोर, जानिए कैसे गिरफ्त में आया हाईटेक थीफ ? - पंडरी थाना

stole wearing helmet in Raipur:रायपुर में हेलमेट पहनकर दो युवकों ने चोरी का प्रयास किया. हालांकि दोनों कामयाब नहीं हो पाए. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. raipur thief

stole wearing helmet in Raipur
रायपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा हेलमेट वाला चोर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 7, 2024, 5:16 PM IST

रायपुर में हेलमेट वाला चोर

रायपुर: रायपुर में पुलिस ने हेलमेट वाले चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों ने हेलमेट पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में एक आरोपी दुर्ग का रहने वाला है जबकि दूसरा मध्यप्रदेश के बालाघाट का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र का है. 6 फरवरी मंगलवार की रात पंडरी थाना अंतर्गत श्री मंगलम कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय में मैनेजर की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर दो युवकों ने लूट का प्रयास किया. हालांकि दोनों असफल रहे. इस दौरान मैनेजर के साथ दोनों की हाथापाई भी हुई. ये पूरी घटना कार्यालय के सीसीटीवी में कैद हो गई. पंडरी पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक आरोपी जिला दुर्ग का रहने वाला है. जबकि दूसरा आरोपी मध्य प्रदेश के बालाघाट का रहने वाला है. पंडरी पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पंडरी थाना अंतर्गत मंगलम कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर के पद पर पदस्थ चोवाराम साहू ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. उसने बताया कि 6 फरवरी मंगलवार की रात लगभग 10:35 से 10:45 बजे के बीच दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए. फिर वह हेलमेट पहनकर ऑफिस में घुसे, उसके बाद आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिए. फिर दोनों उनके साथ मारपीट करने लगे. जैसे-तैसे मैनेजर ने अपने आप को वहां से छुड़ाया और शोर मचाने लगा. इसके बाद दोनों हेलमेट वाले आरोपी वहां से भाग निकले. सूचना पाकर पंडरी पुलिस ने जांच शुरू की. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.- लखन पटले, एएसपी

आरोपी गिरफ्तार: बता दें कि पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर अनिल डोंगरे और प्रवीण कुमार वैद्य से सख्ती से पूछताछ की.पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

धमतरी में लाखों के जेवरात चोरी, नाबालिग सहित 2 चोर गिरफ्तार
रायगढ़ का शातिर चोर, शुभ दिन देखकर बनाई चोरी की बड़ी प्लानिंग
कोरिया में चोरों का आतंक, राशन दुकान से 15000 किलो चावल और 150 किलो शक्कर ले उड़े चोर

रायपुर में हेलमेट वाला चोर

रायपुर: रायपुर में पुलिस ने हेलमेट वाले चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों ने हेलमेट पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में एक आरोपी दुर्ग का रहने वाला है जबकि दूसरा मध्यप्रदेश के बालाघाट का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र का है. 6 फरवरी मंगलवार की रात पंडरी थाना अंतर्गत श्री मंगलम कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय में मैनेजर की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर दो युवकों ने लूट का प्रयास किया. हालांकि दोनों असफल रहे. इस दौरान मैनेजर के साथ दोनों की हाथापाई भी हुई. ये पूरी घटना कार्यालय के सीसीटीवी में कैद हो गई. पंडरी पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक आरोपी जिला दुर्ग का रहने वाला है. जबकि दूसरा आरोपी मध्य प्रदेश के बालाघाट का रहने वाला है. पंडरी पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पंडरी थाना अंतर्गत मंगलम कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर के पद पर पदस्थ चोवाराम साहू ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. उसने बताया कि 6 फरवरी मंगलवार की रात लगभग 10:35 से 10:45 बजे के बीच दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए. फिर वह हेलमेट पहनकर ऑफिस में घुसे, उसके बाद आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिए. फिर दोनों उनके साथ मारपीट करने लगे. जैसे-तैसे मैनेजर ने अपने आप को वहां से छुड़ाया और शोर मचाने लगा. इसके बाद दोनों हेलमेट वाले आरोपी वहां से भाग निकले. सूचना पाकर पंडरी पुलिस ने जांच शुरू की. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.- लखन पटले, एएसपी

आरोपी गिरफ्तार: बता दें कि पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर अनिल डोंगरे और प्रवीण कुमार वैद्य से सख्ती से पूछताछ की.पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

धमतरी में लाखों के जेवरात चोरी, नाबालिग सहित 2 चोर गिरफ्तार
रायगढ़ का शातिर चोर, शुभ दिन देखकर बनाई चोरी की बड़ी प्लानिंग
कोरिया में चोरों का आतंक, राशन दुकान से 15000 किलो चावल और 150 किलो शक्कर ले उड़े चोर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.