मुंबई: बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रविवार सुबह 6 बजे अचानक भगदड़ मच गई. इस दौरान 9 लोग घायल हो गए जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस ने हालात को काबू में किया. वहीं घायलों को तुरंत भाभा अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जांच की जा रही है.
बीएमसी के अनुसार बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भीड़ के कारण मची भगदड़ में 9 लोग घायल हो गए. घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि भगदड़ के बाद कई लोग प्लेटफॉर्म पर बेहोश पड़े थे. वहीं, पुलिसकर्मियों को घायलों को ले जाते हुए भी देखा गया. स्टेशन पर मौजूद लोगों को भी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद करते देखा गया. घटनास्थल पर भारी संख्या में जूते-चप्पल बिखरे पड़े थे.
#WATCH | Maharashtra | Visulas from Bandra Terminus where 9 people have been injured in a stampede due to a rush on platform number 1 of the Terminus Injured passengers have been shifted to a hospital: BMC pic.twitter.com/PccL3kjhp2
— ANI (@ANI) October 27, 2024
बताया जा रहा है कि बांद्रा- गोरखपुर एक्सप्रेस के लिए भीड़ उमड़ी थी. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पहुंचने के बाद इसमें सबसे पहले सवार होकर सीट सुरक्षित करने को लेकर लोग भागने लगे. इस दौरान भगदड़ मच गई. घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बता दें कि त्योहार के कारण ट्रेन में इन दिनों भारी भीड़ हो रही है. वहीं आज रविवार होने के चलते भीड़ और भी अधिक बढ़ गई. लोग त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने घर जा रहे हैं इस वजह से स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. हालांकि ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए रेलवे की ओर से कई बड़े कदम उठाए गए हैं.
Maharashtra | Due to rush on platform number 1 of Bandra Terminus, 9 people have been injured in a stampede. Injured passengers have been shifted to a hospital: BMC
— ANI (@ANI) October 27, 2024
घायल हुए यात्रियों के नाम
भगदड़ में घायल हुए यात्रियों के नाम सामने आए हैं. घायलों के नाम शब्बीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदार गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चुमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ, शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) हैं.
Maharashtra | Due rush on platform number 1 of Bandra Terminus, 9 people have been injured in a stampede. Injured passengers have been shifted to a hospital: BMC
— ANI (@ANI) October 27, 2024