हैदराबाद: तेलंगाना में 10वीं कक्षा की में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पीछे छोड़ दिया. मंगलवार को घोषित किए गए परिणामों में लड़कों के मुकाबले 3.81 ज्यादा लड़कियों ने एग्जाम पास किया. माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) की परीक्षा में कुल 4,94,207 रेगूलर छात्र उपस्थित हुए थे. मार्च-अप्रैल में हुए एग्जाम में 91.31 प्रतिशत छात्र पास हुए.
इस संबंध में प्रिंसिपल सेक्रेटरी (एजूकेशन) बुर्रा वेंकटेशम ने कहा कि एग्जाम में लड़कों के मुकाबले 3.81 ज्यादा लड़कियां पास हुईं. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.23 था, जबकि लड़कों में यह आंकड़ा 89.42 प्रतिशत रहा.
91 प्रतिशत से ज्यादा छात्र पास
उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 18 मार्च से 2 अप्रैल तक राज्यभर के 2676 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित एसएससी की परीक्षा में 5,05,813 छात्र उपस्थित हुए थे. इनमें से 11,606 प्राइवेट छात्र थे. इस बार राज्य में उत्तीर्ण प्रतिशत 91.31 हो गया. पिछले साल यह आंकड़ा 86.60 था.
निर्मल शहर से पास हुए सबसे ज्यादा छात्र
वेंकटेशम ने कहा कि राज्य के 33 जिलों में सबसे ज्यादा निर्मल शहर के छात्र पास हुए. यहां के 99.09 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की. वहीं, सिद्दीपेट 98.65 प्रतिशत के साथ दूसरे और सिरसिला 98.27 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा. विकाराबाद जिला 65.10 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ अंतिम स्थान पर रहा. हैदराबाद 30 वें स्थान पर रहा
कब होंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम?
प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने बताया कि 3,927 स्कूलों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. वहीं, गुरुकुल स्कूल के 98.71 प्रतिशत छात्रों के एग्जाम पास किया. वहीं, जिला परिषद के सरकारी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.31 रहा. राज्य के छह स्कूल ऐसे भी हैं, जहां एक भी छात्र पास नहीं हो सका. बता दें कि सप्लीमेंट्री एग्जाम 3 से 13 जून तक आयोजित किए जाएंगे.