श्रीनगर: कश्मीर घाटी में शनिवार रात से हुई ताजा बर्फबारी के बाद श्रीनगर से सभी उड़ानें रविवार को रद्द कर दी गईं. वहीं मौसम खराब होने से सड़क यातायात भी बाधित हुआ है. इस बारे में भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के निदेशक जावेद अंजुम ने बताया कि ताजा बर्फबारी और खराब मौसम के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज के लिए निर्धारित सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि भारी बर्फबारी के कारण सात ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. इतना ही नहीं बर्फबारी की वजह से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर भी यातायात प्रभावित हुआ है.
बताया जा रहा है कि बर्फबारी की वजह से कई स्थानों पर फिसलन की स्थिति है, वहीं रामसू और बनिहाल के बीच बर्फबारी भी हो रही है. पिछले दो सप्ताह में बर्फबारी और बारिश का यह तीसरा दौर है जिससे दो महीने से चला आ रहा बर्फबारी का सूखा समाप्त हो गया है. बर्फबारी से उन लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई है जो शुष्क सर्दी के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, कश्मीर में सोमवार तक रुक-रुक कर बर्फबारी होगी और 11 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि पिछले 24 घंटों में मैदानी इलाकों में (3-6) इंच और कश्मीर घाटी के मध्य और ऊंचे इलाकों में 8-12 इंच बर्फबारी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और मध्य और ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई. साथ ही कहा गया है कि आंशिक रूप से या आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और अलग-अलग ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है.
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही बर्फवारी ने घाटी की सुंदरता में लगाए चार -चांद.सैलानी उठा रहे मौसम का मजा